महासमुन्द

मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ी
28-Jul-2021 5:55 PM
मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ी

महासमुंद, 28जुलाई। पिछले दो दिनों से लगातार पानी बरसने के कारण लोगों की सेहत पर असर हुआ है। रोजाना बड़ी संख्या में लोग सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत को लेकर जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। 

जुलाई की बात करें तो इस महीने के 26 दिनों में ही जिला अस्पताल की ओपीडी में कुल 3325 मरीज अलग-अलग बीमारियों की शिकायत लेकर पहुंचे हैं। इनमें से 703 लोगों को सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी, लेकिन कोरोना नहीं था। 

अस्पताल प्रबंधन की मानें तो इस समय वायरल फीवर की शिकायत ज्यादा आ रही है और रोजाना 30 से 40 ऐसे मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
साथ ही ऐसे कई मरीज भी हैं, जो कोविड जांच के डर के कारण अस्पताल भी नहीं आ रहे हैं। हालांकि जो मरीज ऐसी शिकायत लेकर आ रहे हैं, उनका ऐहतियातन कोविड जांच भी की जा रही है।

इसी तरह जून महीने में कुल 3049 मरीज ओपीडी में पहुंचे थे, जिसमें से 610 को सर्दी-खांसी और वायरल फीवर की शिकायत थी। इसे बदलते मौसम का असर बताया जा रहा है। यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक रह सकती है। बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news