कोण्डागांव

सीआरपीएफ स्थापना दिवस पर कई आयोजन
28-Jul-2021 9:03 PM
  सीआरपीएफ स्थापना दिवस पर कई आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 28 जुलाई। सीआरपीएफ 188वीं बटालियन ने 27 जुलाई को चिकलपुटी, कोण्डागांव के प्रांगण में 82वां सीआरपीएफ स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर वाहिनी के कमाण्डेंट सुनील कुमार ने क्वार्टरगार्ड पर सलामी ली और सीआरपीएफ ध्वज फहराया। इसके पश्चात कमाण्डेंट द्वारा सभी जवानों को संबोधित किया गया।

सीआरपीएफ की स्थापना 27 जुलाई 1939 को नीमच मध्यप्रदेश में तत्कालीन गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में हुई थी, जिसे बाद में सन् 1947 में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के नाम से परिवर्तित कर दिया गया।

अपने संबोधन में सबसे पहले उन्होंने सभी जवानों को 82वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए इस बल के गौरवशाली इतिहास, शौर्यगाथाएं और दक्षता की व्यापक रूप से प्रशंसा की, साथ ही आने वाले समय में और अधिक ऊंचाइयां हासिलकरने की कामना की। देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस स्थापना दिवस के मौके पर 188वीं वाहिनी मुख्यालय कोण्डागांव में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया गया। अनाथ आश्रम सूरज विकास संस्थान बालक बाल गृह कोण्डागांव के बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतिस्पर्धा का आयोजन करवाया गया, जिसमें बच्चों को पुरस्कार रूप में पेन्सिल बाक्स, जमेट्री बाक्स, वैक्स व वाटर कलर आदि दिया गया। बच्चों ने जवानों के साथ दोपहर का भोजन भी किया तथा इसके अतिरिक्त बच्चों ने पौधारोपण कार्यक्रम के तहत फलदार पौधों का रोपण किया। बच्चों को वाहिनी डॉग स्काड द्वारा डाग प्रदर्शन दिखाया गया।

इस अवसर पर वाहिनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा बड़े खाने का आयोजन किया गया। वाहिनी मुख्यालय के अतिरिक्त सभी कम्पनियों के कैम्पों में भी स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर द्वितीय कमा अधिकारी प्रेमजीत कुमार, अशोक निगुडे, उप कमा जसविन्दर सिह, कैलाश चन्द्र, मेडिकल आफिसर श्याम कुमार ने जवानों को मिठाई का वितरण किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन और संचालन में सूबेदार मेजर एसबी सिंह, निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा व निरीक्षक रूपेश कुुमार, सुबोध कुमार और वाहिनी के सभी जवानों की अहम भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news