रायगढ़

शराब दुकान के सेल्समेन तीन माह से वेतन से वंचित
29-Jul-2021 6:20 PM
शराब दुकान के सेल्समेन  तीन माह से वेतन से वंचित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 जुलाई।
कोरोनाकाल के दौरान लॉकडाउन में भी जान जोखिम में डालकर शराब दुकान में काम करने वाले सेल्समेनों को विगत तीन माह से वेतन नहीं मिलने से रोष हैं। इसकी लिखित शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

शराब दुकानों में ठेका पद्दति के समाप्त होने के बाद सरकार के द्वारा प्रदेश भर में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से शराब दुकान चलायी जा रही है और प्लेसमेंट एजेंसी के द्वारा सभी दुकानों में युवकों की भर्ती की गई, लेकिन अब यहां काम करने वाले कर्मचारी पिछले करीब ढाई माह से पेमेंट नहीं मिलने के कारण परेशान हैं। जिले में करीब 47 देशी और विदेशी शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है और शहर के प्रत्येक दुकानों में चार से पांच कर्मचारी तो ग्रामीण क्षेत्र के शराब दुकानों में तीन से चार लोगों की ड्यूटी होती है।

शराब दुकान के कर्मियों का कहना है कि सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक शराब दुकान में काम करते हैं, लेकिन पिछले करीब ढाई माह से इन्हें पेमेंट नहीं मिल सका है। पेमेंट नहीं मिलने से अब उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में प्लेसमेंट एजेंसी के अधिकारियों से बात करने पर मात्र आश्वासन ही मिल रहा है। उन्होंने बताया कि आबकारी सहायक आयुक्त से लिखित शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शराब दुकानों में काम कर रहे इन कर्मचारियों में कई ऐसे युवक हैं, जो दूर दराज के गांव से यहां आए हैं और किराए का मकान लेकर रह रहे हैं। ऐसे में दो माह से इनका किराया भी नहीं पट सका है और पेमेंट नहीं मिल पाने के कारण आर्थिक समस्याओं से इन्हें जूझना पड़ रहा है। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों से मांग की कि इस पर ध्यान दें, ताकि जल्द से जल्द इन कर्मचारियों को पेमेंट मिल सके।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news