कवर्धा

स्पंदन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
01-Aug-2021 7:36 PM
स्पंदन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 1 अगस्त।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के कुशल निर्देशन में रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा बघेल के नेतृत्व में न्यू पुलिस लाइन रक्षित केंद्र सभागार में 31 जुलाई को 10.30 से 2.30 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गय।

कबीरधाम पुलिस के समस्त थाना /चौकी/ पुलिस बेसकैंप के अधिकारी जवानों एवं उनके परिजनों को स्वास्थ्य जांच शिविर में उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य का जांच कराने पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देशित किया गया था।

 साथ ही उन सभी पुलिस के अधिकारी जवान एवं परिजनों को जो किसी न किसी प्रकार के रोग या गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन सभी के लिए एक बेहतर अवसर प्रदान करते हुए पुलिस लाइन के सभागार में विभिन्न बीमारियों के इलाज हेतु श्री नारायण हॉस्पिटल देवेंद्र नगर रायपुर के डॉक्टरों की टीम को आमंत्रित किया गया। जिनमें विशेषज्ञ चिकित्सक हड्डी एवं स्पाइन सर्जरी विभाग, लीवर एवं पेट रोग विभाग, मेडिसिन विभाग, बाल एवं शिशु विभाग, नाक कान एवं गला विभाग, नेत्र रोग विभाग, के डॉक्टरों की टीम के द्वारा विभिन्न बीमारियों का जांच कर उचित दवाइयां लेने हेतु सलाह दिया गया है। 

शिविर में उपस्थित अधिकारी जवानों का निशुल्क ब्लड प्रेशर जांच, शुगर जांच, हाइट, वेट, तथा डॉक्टरों के परामर्श अनुसार ईसीजी भी किया गया। स्पंदन अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा स्वयं शिविर में जाकर पुलिस के अधिकारी जवानों एवं स्वास्थ्य जांच कर रहे डॉक्टरों की टीम से मुलाकात कर उनका निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में अपनी अहम भूमिका देकर पुलिस के अधिकारी जवानों के स्वास्थ गत समस्याओं से निजात दिलाने हेतु समस्त टीम का उत्साहवर्धन करते हुए कबीरधाम पुलिस की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

शिविर में कुल-218 अधिकारी/जवानों तथा परिजनों का जिन्हें स्वास्थ्य कत परेशानियां था, जिनका संपूर्ण जांच कर आवश्यक सलाह डॉक्टरों के टीम द्वारा दिया गया साथ ही उपयुक्त दवाइयां भी समय पर लेने कहा गया। 

स्पंदन अभियान के तहत उक्त शिविर में कबीरधाम पुलिस अधीक्षकमोहित गर्ग के निर्देशन में उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजुर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मंडावी, पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी नरेंद्र कुमार बेंताल, रक्षित निरीक्षक नरगिस तिग्गा बघेल तथा नारायणन हॉस्पिटल रायपुर से डॉ.संजय अग्रवाल, डॉक्टर एस. तिवारी, डॉ. अंकिता पटेल, डॉ. संजीव मिश्रा, डॉ. मनेंद्र भूषण, डॉक्टर कुनाल कुकवाश, डॉ. आदित्य कौशिक, मैनेजर कॉर्पोरेट अनिल सोनवानी, हर्ष साहू, नर्सिंग स्टाफ आकाश, पूर्णिमा, विमल, मीनाक्षी दास, कमलेश, रमेश, अमृत, नितिन साहू एवं स्वास्थ्य परीक्षण में सम्मिलित होने पहुंचे। पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं परिजन उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news