कवर्धा

घर में चोरी, नाबालिग समेत 2 बंदी, खरीदार भी पकड़ाया
15-Jan-2024 7:08 PM
घर में चोरी, नाबालिग समेत 2 बंदी, खरीदार भी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 15 जनवरी। शिक्षक दम्पत्ति के घर 4 माह पूर्व हुये चोरी का पाण्डातराई पुलिस ने खुलासा किया। नाबालिग समेत 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। खरीदार भी पकड़ाया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी रामकिशोर साहू पाण्डातराई ने 4 सितंबर 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 सितंबर  के 11 से 16.20 बजे के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति इसके रिहायशी मकान के चैनल गेट एवं दरवाजा में लगे ताला को तोडक़र अंदर प्रवेश कर बेड-रूम के अंदर रखे आलमारी के लॉक को तोडक़र आलमारी के अंदर रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 5000 रूपये, एवं दो एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ट दो नग पैन कार्ड एवं चार नग आयुष्मान कार्ड को चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पाण्डातराई मडमडा मार्ग में बने आवास में ग्राम चारभाठा निवासी नाबालिग एवं रामझुल चंद्रवंशी के द्वारा चोरी किये जाने की आशंका है। संदेही नाबालिगसे पूछताछ करने पर आर.के.साहू के मकान में सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किया और चोरी गये गये मशरूका को अपने साथी रामझुल चंद्रवंशी चारभाठा-कला के साथ पाण्डातराई निवासी देवेन्द्र उर्फ वासु पटवा को बेचने बताया।

आरोपी देवेन्द्र से पूछताछ करने पर चोरी के जेवर खरीदी करना स्वीकार किया। आरोपी देवेन्द्र से एक सोने का डल्ला वजनी 83 ग्राम कीमती 4,98,000 रूपये , 4 छोटी बड़ी चांदी का लड़ी वजनी 5 तोला 8 मासा कीमती 4,000 रूपये जुमला कीमती 5,02000 रूपये बरामद किया गया।

प्रकरण में आरोपी देवेन्द्र ऊर्फ वासु के द्वारा चुराई हुई सम्पत्ति खरीदी करना पाये जाने से प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 411,34 भादवि जोड़ी गई।

प्रकरण में आरोपी रामझुल चंद्रवंशी एवं देवेन्द्र उर्फ वासु के विरूद्ध अपराध धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एवं प्रकरण में एक नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह राजनांदगांव दाखिल किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news