बिलासपुर

पालकों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण
02-Aug-2021 5:43 PM
पालकों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोटा, 2 अगस्त।
संकुल केंद्र शिवतराई में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा अंगना म शिक्षा के तहत छोटी कक्षाओं अर्थात कक्षा 1 से 3 तक के  बच्चों को घर पर रहकर सीखने में सहयोग हेतु पालकों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। 

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर वर्षा दीक्षित अपने निर्धारित समय 11 बजे उपस्थित हो कर संकुल केन्द्र शा उ मा वि शिवतराई अंतर्गत संचालित सभी प्राथमिक शाला के कक्षा 1 से 3 तक पढ़ाने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं को विकास खण्ड कोटा के नव पदस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी विजय तांडे की उपस्थिति में प्रशिक्षण देना प्रारंभ की। 

प्रशिक्षण में दीक्षित ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बताया कि हम छोटी कक्षाओं में छोटे-छोटे बच्चों को उनके माता, बहन के माध्यम से घर में ही  अंको का ज्ञान, रंगों की पहचान, वस्तुओं का वर्गीकरण, जोडऩा घटाना आदि कैसे सीखा सकते हैं। सभी शिक्षक शिक्षिकाओ ने बहुत ही तन्मयता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किए। प्रशिक्षण में विकासखण्ड शिक्षा अधिकार विजय तांडे ने प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों से 2 अगस्त से कक्षा 1 से 5 व कक्षा 8 एवं 10वीं और 12वीं के लिए शाला खुलने के पूर्व की जाने वाली तैयारी के लिए निर्देश दिए कि शासन द्वारा जारी निर्देश का अक्षरश: पालन किया जाये। शाला की साफ सफाई, सैनिटाइजर, मास्क, हाथ धोने के लिये साबुन पानी तथा सोसल डिस्टसिंग अर्थात कोरोना गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करें। इस दौरान संकुल प्रभारी प्राचार्य गोपाल सिंह धु्रव समन्वयक शिवरतन सिंह करसायल शिवशंकर नामदेव डी के पी शा उ मा वि कोटा, संजय रजक संकुल समन्वयक कोंचरा, कुंजराम धु्रव व्याख्याता उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news