बिलासपुर

सौ प्रतिशत मतदान के लिए निकली बाइक रैली
26-Apr-2024 2:07 PM
सौ प्रतिशत मतदान के लिए निकली बाइक रैली

एसईसीएल सीएमडी ने दिखाई हरी झंडी, कलेक्टर एसपी ने की अगुवाई   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 अप्रैल
। स्वीप अभियान के तहत शहर में 5 सौ से ज्यादा लोगों ने बाइक रैली में हिस्सा लेकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने स्वयं बाइक चलाकर रैली की अगुवाई की।

एसईसीएल ने जिला प्रशासन के सहयोग से इसका आयोजन किया । रैली में महिलाओं ने भी उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एसईसीएल कार्यालय से रैली शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुलिस परेड ग्राउंड में समाप्त हुई। रैली के दौरान बाइक सवारों का जोश और उत्साह दिखाई दे रहा था जो शत-प्रतिशत मतदान के लिए मार्ग में नारे लगाते रहे। रैली को एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत उपयोग करने की शपथ ली।

इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, वनमंडलाधिकारी सत्यदेव शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री आरपी चौहान, एसईसीएल के निदेशक कार्मिक बिरंची दास, डीटीओ एस. एन. कापरी, सीवीओ जयंत कुमार खमारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी और 500 से ज्यादा बाइकर्स मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news