बीजापुर

किसानों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
03-Aug-2021 8:33 PM
किसानों ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 3 अगस्त। मंगलवार को जिले के किसानों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर  राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

यहां नैमेड में आयोजित किसानों ने अपनी पांच प्रमुख मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।  किसानों ने जिले के गोदामों में यूरिया डीएपी आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने, 15 क्विंटल धान की बजय 20 क्विंटल लेने, किसानों को 2500 प्रति क्विंटल एक मुस्त दिए जाने, पूर्व सरकार की दो साल के बोनस देने का वायदा किया गया था, उसे कोरोना काल में देने तथा किसानों के ऋण माफ करने की मांग किसानों ने महामहिम राज्यपाल से की हैं। किसानों ने अपनी मांगों का ज्ञापन लैम्प्स प्रबधंक को सौंपा।

इस अवसर पर सरपंच गुड्डू कोरसा, मनोज कोरसा, रमेश कुमार,आशु मोडियाम, चिन्ना ताती, लक्ष्मण मिच्चा, शंकर तेलम, बुच्ची हपका, महेंद्र सकनी, जयमती सहित कुटरू पदेडा भैरमगढ़ के किसान मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news