रायगढ़

स्कूलों में कोरोना गाईड लाइन का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
05-Aug-2021 4:55 PM
स्कूलों में कोरोना गाईड लाइन  का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

सावधानी के साथ जिले में कक्षाएं हो रही हैं संचालित-डीईओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 अगस्त।
छत्तीसगढ़ में कोरोना गाईड लाइन को ध्यान में रखते हुए बीते 2 अगस्त से स्कूलों का संचालन की अनुमति मिलने के बाद से शिक्षा विभाग स्कूल संचालकों द्वारा कोरोना गाईड लाइन का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य ने बताया कि दो अगस्त से नवमीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं संचालित करने के निर्देश प्राप्त होने के बाद स्कूलों को पहले सैनिटाइज करवाकर वहां मास्क तथा सेनेटाईजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बकायदा यह जांच टीम भी बनाई गई है, जो स्कूलों में जाकर इस व्यवस्था पर नजर रख रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य ने बताया कि वर्तमान में 50 से 60 फीसदी उपस्थिति स्कूलों में हो रही है। कक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों को कोरोना संक्रमित से बचाए रखने के लिए स्कूलों में मास्क लगाकर आना अनिवार्य करने के साथ-साथ सेनेटाईजर का उपयोग भी जरूरी कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पालकों की सहमति के बाद ही बच्चों को स्कूल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी स्कूल में बच्चों का कोरोना संक्रमित होना नहीं पाया गया है और पूरी सावधानी के साथ पूरे जिले में कक्षाएं संचालित हो रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news