कवर्धा

खेत में काम करते युवक को सांप ने काटा, भर्ती
06-Aug-2021 5:44 PM
खेत में काम करते युवक को सांप ने काटा, भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 6 अगस्त।
विकासखंड के वनांचल के ग्राम पंचायत चोर भट्टी के आश्रित ग्राम बोहरा बोहरा के एक युवक को खेत में काम करते समय सांप ने काट लिया, जिसे डायल 112 बोड़ला की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
डायल 112 के आरक्षक खेमन सिंह राठौर ननकू सिंह व चालक गीता प्रसाद तिलकवार ने बताया ग्राम बोकराबहरा के गंगू सिंह (18) वर्ष अपने खेत  में रुंधाई का  काम कर रहा था उसी दौरान पीछे से आकर किसी जहरीले सांप ने उसे काट लिया। घटना की सूचना मिलने पर बोड़ला डायल 112 की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे पीडि़त को उठाकर इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया। 

पीडि़त गंगू सिंह के परिजन शिकारी बैगा ने बताया  कि पीडि़त गंगू द्वारा प्रतिदिन के अनुसार खेत में कार्य किया जा रहा था, वह अपने कार्य में मग्न था इसी दौरान पीछे से आकर किसी सांप ने उसे काट लिया । सांप के काटने के बाद गंगू सांप के पीछे गया लेकिन वह झाडिय़ों में छुप गया  जिससे उसकी  जाति के बारे में अनुमान नहीं लगाया जा सका। परिजनों ने तत्काल डायल 112 को इसकी सूचना दी और अस्पताल लाया गया अस्पताल पहुंचते ही गंगू सिंह का इलाज प्रारंभ हो गया ।

विकासखंड के बीएमओ डॉ योगेश साहू ने बताया कि सर्प दंश  की स्थिति में लोगों द्वारा तत्काल मरीज को इलाज उपलब्ध कराने से उनकी जान बचाई जा सकती  है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील किया की ऐसी परिस्थिति बनने पर वे तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचकर इलाज करवाएं और लोगों की जान बचाने में मदद करें।

गौरतलब है कि क्षेत्र में बारिश के मौसम में अक्सर सर्पदंश की घटनाएं होती रहती है लेकिन अज्ञानता वश लोग अस्पताल इलाज हेतु नहीं पहुंच पाते और जहर उतारने के लिए स्थानीय ओझा व बैगाओं की  मदद लेते हैं जिससे अक्सर सर्पदंश में क्षेत्र में लोगों की मौत हो जाया करती है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news