बिलासपुर

पीडीएस चावल जब्ती मामले में राइस मिल संचालक कांग्रेस महामंत्री की गिरफ्तारी की मांग
20-Aug-2021 7:20 PM
पीडीएस चावल जब्ती मामले में राइस मिल संचालक कांग्रेस महामंत्री की गिरफ्तारी की मांग

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने दी आंदोलन की चेतावनी

बिलासपुर, 20 अगस्त। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक ने पीडीएस के चावल को खरीदने वाले बिल्हा के राइस मिल संचालक कांग्रेस नेता के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की है। भाजपा नेताओं ने आज इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा।

जिला भाजपा कार्यालय में कौशिक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरव अग्रवाल की लक्ष्मी राइस मिल एग्रोटेक बिल्हा से पुलिस ने जब्त किया है। पर मामले में मुनीम मन्नालाल अग्रवाल सहित अन्य दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी मिल के मालिक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है। राइस मिल मालिक गौरव अग्रवाल राजनीतिक और शासकीय स्तर पर मिल रहे संरक्षण की वजह से ही बीते एक साल से पीडीएस का चावल विभिन्न उचित मूल्य दुकानों  से अवैध रूप से परिवहन कराते हुए खपा रहा था।
कौशिक ने आरोप लगाया कि जब्त की गई चावल की मात्रा 2000 क्विंटल थी, जिसे सिर्फ 500 क्विंटल दर्शाया गया है।

कौशिक ने चेतावनी दी कि मिल संचालक के खिलाफ यदि 3 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं की जाती है तो भाजपा द्वारा धरना-प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात्रि पुलिस ने बिल्हा के लक्ष्मी राइस मिल एग्रोटेक में छापा मारकर 500 बोरी पीडीएस चावल जब्त किया था। इस बिल में खपाने के लिए लाए जा रहे चावल सहित दो अन्य आरोपियों और मिल के मुनीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कार्रवाई के दिन से ही पुलिस पर आरोप लग रहे हैं कि उसने मिल मालिक के विरुद्ध राजनीतिक दबाव में कोई कार्रवाई नहीं की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news