बीजापुर

जन्माष्टमी पर यादव समाज ने निकाली कलश यात्रा
30-Aug-2021 8:31 PM
  जन्माष्टमी पर यादव समाज ने निकाली कलश यात्रा

जगह-जगह पर मटका फोड़ व भंडारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 30 अगस्त। सोमवार को जिले भर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। घर-घर में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां चलती रही। झांकियों के साथ मंदिर भी कृष्णलला के आगमन को लेकर सजाए गए थे।

मंदिरों को रंग-बिरंगे झालरों से सजाया गया था। छोटे-छोटे बच्चे - बच्चियों को राधा-कृष्ण की वेशभूषा से सजाया गया था। वहीं भैरमगढ़ तहसील के गौराबेड़ा गांव में यादव समाज के द्वारा राधा-कृष्ण मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई, वहीं दोपहर को कुंडीय महायज्ञ कार्यक्रम व भोजन व प्रसाद का वितरण किया गया। जगह-जगह पर मटका फोड़ व भंडारा एवं प्रसाद का वितरण किया गया।

यादव समाज द्वारा कलश यात्रा भी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कृष्ण भक्त शामिल हुए। इधर बीजापुर में भी जन्माष्टमी के मौके पर शिव मंदिर में सामने मटका फोड़ का आयोजन किया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

भैरमगढ़ के कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष दयालुराम यादव, सुरेश यादव(संभागीय सचिव) युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जगदेव यादव, युवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष बृजलाल यादव, रतिराम यादव, संन्तुराम, लक्की , धनर्यज कंवलसिह, लम्बोदर, सुरज कुमार, सदाराम, रामनाथ, पंडरु, सतो बाई, सुखमती आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news