राजनांदगांव

वनांचल में हर्षोल्लास से मनी जन्माष्टमी, निकाली शोभायात्रा
02-Sep-2021 7:11 PM
वनांचल में हर्षोल्लास से मनी जन्माष्टमी, निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबागढ़ चौकी, 2 सितंबर।
भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व नगर सहित वनांचल में हर्षोल्लास से मनाया गया। जन्माष्टमी के एक दिन बाद भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई और दही लूट पर्व का आयोजन हुआ। परंपरानुसार दही हांडी उत्सव व भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।

ब्लॉक मुख्यालय में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व परंपरानुसार मनाया गया। नगर में रामनाम सप्ताह समिति द्वारा बजरंग चौक हनुमान मंदिर में एक दिवसीय राम नाम जाप का आयोजन किया गया। स्थानीय नागरिक 24 घंटे टोलियों के माध्यम से भगवान राम व श्रीकृष्ण का जाप कर भजन-कीर्तन करते रहे। रात्रि 12 बजे समिति की अगुवाई में धर्मप्रेमियों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया। 

पर्व के दूसरे दिन राम नाम सप्ताह समिति के बैनर तले भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ भगवान श्रीराधा-कृष्ण मंदिर राजबाडा से आरंभ हुआ। शोभायात्रा में मांदरी, डंडा नाच, राउत नाचा, डीजे, धुमाल आकर्षण का केंद्र था। शोभायात्रा के सामने भजन मंडलियां, मानस मंडलियां आगे-आगे चल रही थी। शोभायात्रा में आकर्षक झांकी व भगवान श्रीराधा-कृष्ण व ग्वालों का रूप धरे बच्चे नगरवासियों में आकर्षण का केंद्र रहे। 

शोभायात्रा राजबाड़ा से प्रारंभ होकर पटेलपारा, शंकरपारा, कुम्हारपारा, बस स्टैंड, गुप्ता चौक, बजरंग चौक, राजबाडा, सुभाष चौक, गंज लाइन होते हुए बाजार में शिव मंदिर व शिवनाथ नदी तट में आकर समाप्त हुई।

शोभायात्रा के भ्रमण के दौरान पूरे मार्गभर धर्मप्रेमियों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। आयोजन को सफल बनाने में व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय लाटा, रामनाम सप्ताह समिति के शंकर खंडेलवाल, पुखराज जैन, सुकृतदास मानिकपुरी, बिसाहूदास मानिकपुरी, शंकर निषाद सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्यगण शामिल थे।

तीसरी लहर की नहीं दिखी चिंता 
वैश्विक महामारी कोविड-19 खत्म नहीं हुआ है। शासन व प्रशासन तीसरी लहर की आशंका से भयभीत है। जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन अभी भी लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायतें दे रही है और हर वर्ग को कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन करने व मास्क के अनिवार्य प्रयोग के साथ-साथ प्रोटोकाल का ईमानदारी से पालन करने के लिए सख्त निर्देश दे रहे हैं, लेकिन जन्माष्टमी पर्व के एक दिन बाद नगर में हुए दही हांडी उत्सव के दौरान नगर में ऐसी भीड़ उमड़ी कि कहीं नहीं लगा कि लोग कोरोना से भयभीत हैं और आने वाले समय में तीसरी लहर की कोई संभावना है। इस दौरान प्रशासन के स्थानीय नुमाइंदे भी प्रोटोकाल का पालन कराने कहीं नजर भी नहीं आए। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news