राजनांदगांव

मुदलियार की अगुवाई में आंदोलन में शामिल हुए सैकड़ों कांग्रेसी
25-Jul-2024 3:31 PM
मुदलियार की अगुवाई में आंदोलन में शामिल हुए सैकड़ों कांग्रेसी

 प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम से मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 जुलाई। राजधानी रायपुर में कांग्रेस के विस घेराव आंदोलन में शामिल होने कांग्रेस नेता जितेंद्र मुदलियार के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने बुधवार को कूच किया। प्रदर्शन के बीच मुदलियार ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। मुदलियार व उनके साथ राजधानी पहुंचे कांग्रेसियों ने जमकर हल्ला बोला और बारिश के बीच भी विस घेराव के लिए निकले मार्च में शामिल हुए।

श्री मुदलियार ने कहा कि प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था के चलते जो परिस्थितियां निर्मित हो रही है। वे शांति का टापू कहलाने वाले छत्तीसगढ़ में भाजपा की असफल नीतियों और अकर्मण्यता का नतीजा है। प्रदेश कांग्रेस ने ऐसी सरकार को उसकी जिम्मेदारी का एहसास दिलाने इस आंदोलन की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव की सरकार ने प्रदर्शनकारियों को रौंदने की पूरी कोशिश की। उनपर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया। सरकार के इस रवैये ने भी उनकी मानसिकता को स्पष्ट कर दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सामुदायिक सौहाद्र्र को आघात पहुंचाया जा रहा है। दंगों और मॉब लिचिंग की घटनाएं बढ़ रही है। यह कतई उचित नहीं है। हत्या, बलात्कार, दुरचार के बढ़ते मामले भी चिंतित करने वाले हैं। महज 6-7 महीनों की भाजपा सरकार ने शांत प्रदेश में कमजोर शासन का जो उदाहरण पेश किया है वह निंदनीय है।

इस अवसर पर मुदलियार के साथ अशोक पंजवानी, ममराज अग्रवाल, रोहित चंद्राकर, टुकज साहू, ग़ुरबेजसिंह माखीजा, लक्ष्मण साहू, दिलू साहू, तारा साहू, राहुल साहू, मोहनीश धनकर, टींकु साहू, गेमेंद्र नेताम, ललित कुमारे, राकेश चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, राजिक सोलंकी, लेकु यादव, अभिषेक यादव, अमित कुशवाह, गजेंद्र सिंह राजपूत, हेमचंद यादव, विक्की साहू, चंपा साहू, पिंटू चौहान उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news