राजनांदगांव

विधायक निषाद ने किया प्रतिमा का अनावरण
25-Jul-2024 3:24 PM
विधायक निषाद ने किया प्रतिमा का अनावरण

 राजनांदगांव, 25 जुलाई। गुरु पूर्णिमा अवसर पर गुंडरदेही विधायक कुवंर सिंह निषाद ने बीते दिनों बालोद जिले के विकासखंड डौंडीलोहारा के ग्राम किसना के मीडिल स्कूल परिसर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।

इस अवसर पर बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच उन्होंने कहा कि महामानव भारतीय संविधान के शिल्पकर डॉ. अम्बेडकर ने भारतीय संविधान की रचना कर सम्प्रभुता, सामाजिक न्याय विश्व बंधुत्व का संदेश दिया। सरपंच सुनीता खापर्डे के मांग पत्र पर विधायक निषाद ने मिडिल स्कूल परिसर में मंच के शेड निर्माण एवं प्रतिमा के अहाता निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।

विधायक निषाद ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो का नारा दिया था। उनके द्वारा बताए गए मार्ग और सिद्धान्त आज भी प्रासंगिक है। विधायक ने कहा कि मेरा बचपन डॉ. अम्बेडकर एवं बौद्ध धर्म के अनुयायियों के बीच बीता है। नागपुर की दीक्षा भूमि का मैंने भ्रमण किया हूं। बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा ग्राम किसना निवासी प्राथमिक स्कूल के प्रथम बैच के पूर्व छात्र रहे एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के सेवानिवृत्त परियोजना प्रशासक द्वारिका प्रसाद लोन्हारे द्वारा प्रदान की गई है। गुरु पूर्णिमा के दिन संयोग से लोन्हारे का जन्मदिवस भी था, इस मौके पर स्कूली बच्चों को न्यौता भोज भी कराया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news