राजनांदगांव

भारी बारिश से हालात बेकाबू, शिवनाथ की धार अब भी तेेज, खेतों के लिए बढ़ा खतरा
26-Jul-2024 3:18 PM
भारी बारिश से हालात बेकाबू, शिवनाथ की  धार अब भी तेेज, खेतों के लिए बढ़ा खतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 जुलाई। सावन महीने में लगातार झड़ी से अब हालात बेेकाबूू होते नजर आ रहा है। करीब 5 दिनों से हो रही बारिश सेे खेतों को नुकसान होने का अंदेशा बढ़ गया है। वहीं जीवनदायिनी शिवनाथ नदी की धार अब भी तेज स्थिति में है। जिले के सबसे बड़े मोंगारा बैराज से पानी छोडऩे का सिलसिला बरकरार है। बैराज से फिलहाल एक हजार क्यूूसेेक पानी छोड़ा जा रहा है।

 जिले में लगातार हुई मूसलाधार बारिश के बाद नदी-नालों का जलस्तर अभी भी कम नहीं हो पाया है। शिवनाथ नदी भी उफान पर है। पांच दिनों से मोहारा स्थित शिवनाथ नदी का जलस्तर कम नहीं होने से आसपास के क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है। अब तक 85 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जृा चुका है। नांदगांव जिला मुख्यालय से लेकर जिले की सभी सात तहसीलों के साथ-साथ वनांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केसीजी तथा एमएमसी में भी लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित है। नदी-नाले अभी भी उफान पर है।

मौसम विभाग द्वारा 28 जुलाई तक अरेंज अलर्ट किए जाने के बाद प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क हो गया है। नदी-नालों के आसपास रहने वाले परिवारोंं को सुरक्षित स्थान पर ठहराया जा रहा है। सिंगदई, मोहड़ से लेकर हल्दी सहित आसपास के क्षेत्रों में निवासरत परिवारों को सुरक्षित स्थान पर अभी भी ठहरने की समझाईश दी जा रही है। आषाढ़ महीने के समापन के बाद सावन के महीने में भी लगातार बारिश होने से जनजीवन प्रभावित है। नांदगांव शहर सहित जिलेभर में लगातार कभी तेज तो कभी रूक-रूककर बारिश होने के चलते नदी-नालों का जलस्तर अभी तक कम नहीं हो पाया है। पांंच दिनों बाद भी शिवनाथ  नदी में बना पुराना पुल डूबा हुआ है। बाढ़ की स्थिति  अभी भी बनी हुई है। नांदगांव सहित जिले के अंतर्गत आनेे वाले डोंगरगांव, डोंगरगढ़, छुरिया, एलबी नगर, घुमका, कुमर्दा आदि स्थानों पर जोरदार बारिश हो रही है। वनांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले से लेकर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी,  खैरागढ़-छुईखदान- गंडई जिले में भी लगातार मानसून के सक्रिय होने से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। मोंगरा बैराज से लेकर सूखानाला बैराज, घुमरिया नाला, खातूटोला जलाशय सहित अन्य जलाशयों में भी अधिक से अधिक पानी का स्टोरेज होने के कारण जल संसाधन विभाग द्वारा लगातार पानी की निकासी की जा रही है। मोंगरा बैराज से पानी छोड़ा गया है। जिससे शिवनाथ नदी का जलस्तर ने कम नहीं हो पा रहा है। 

अब तक औसत 560.6

 मिमी वर्षा दर्ज

राजनांदगांव जिले में इस वर्ष चालू मानसून वर्ष में 1 जून 2024 से अब तक औसत 560.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। जिले के सभी 7 तहसीलों में पिछले 24 घंटों में औसत 34.1 मिमी बारिश हुई। सर्वाधिक वर्षा लाल बहादुर नगर तहसील में 69 मिमी दर्ज की गई। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले 24 घण्टों में डोंगरगढ़ तहसील में 14.8 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 69 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 17.1 मिमी, घुमका तहसील में 16 मिमी, छुरिया तहसील में 45.5 मिमी, कुमरदा तहसील में 39.4 मिमी एवं डोंगरगांव तहसील में 37 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news