राजनांदगांव

कम नंबर मिलने से दुखी हो मेडिकल छात्रा ने की थी खुदकुशी
26-Jul-2024 2:50 PM
कम नंबर मिलने से दुखी हो मेडिकल छात्रा ने की थी खुदकुशी

नांदगांव मेडिकल कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्रा के आत्महत्या में आए नए तथ्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 26 जुलाई।
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस की अंतिम वर्ष की छात्रा केसर गोदरा की आत्महत्या की घटना की जांच कर रही पुलिस को शुरूआती जानकारी में छात्रा के परीक्षा में कम अंक मिलने से दुखी होकर खुदकुशी करने के तथ्य सामने आए। 

गुरुवार को केसर छात्रावास के अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूलती नजर आई। इस खबर से मेडिकल परिसर में हडकंप मच गई। लालबाग पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
 सूत्रों का कहना है कि छात्रा को पाठ्यक्रम से जुड़े परीक्षाओं में कम अंक मिले थे। वहीं कल गुरुवार को छात्रा की आंतरिक परीक्षा भी आयोजित थी, लेकिन वह परीक्षा में शामिल नहीं हुई। उसकी गैरमौजूदगी के बाद ही छात्रा के सहपाठियों ने उसकी खोजबीन शुरू की। कमरे में डालने पर वह फांसी के फंदे पर लटकी मिली। 

छात्रा मूलत: राजस्थान की रहने वाली है। वह स्थानीय मेडिकल कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्रा थी। सुबह 6 बजे उसने बकायदा अपने दोस्तों को वाट्सएप के जरिये गुडमार्निंग के संदेश भी भेजे। कॉलेज में सुबह 10 बजे से इंटरर्नल इग्जाम होने वाले थे, जिसमें वह अनुपस्थित रही। 

परीक्षा होने के बाद उनके साथियों ने हॉस्टल का रूख किया, जहां कमरे में 23 साल की केसर फांसी में लटकी नजर आई। वहां का नजारा देखकर अन्य छात्राएं सन्न रह गईं। छात्राओं ने शोरशराबा शुरू किया। इसके बाद डीन और मेडिकल कॉलेज अधीक्षक तक घटना की जानकारी पहुंची। 

यहां यह बताना जरूरी है कि मेडिकल कॉलेज के एक और छात्र ने करीब 2 साल पहले अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी। वह छात्र भी राजस्थान का रहने वाला था। इंटर्नशिप के बाद डॉ. प्रसून भारद्वाज  जूनियर डॉक्टर के तौर पर काम कर रहे थे। ऐसे में उसने भी फांसी लगाकर जान दी थी। बताया जा रहा है कि दोनों घटनाएं मानसिक तनाव से जुड़ी हुई है। मेडिकल प्रबंधन की ओर से इस मामले में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।

शाम तक पहुंचेंगे परिजन
मेडिकल छात्रा केसर गोदरा की आत्महत्या की खबर पाकर राजस्थान से परिवार सडक़ मार्ग से राजनांदगांव के लिए निकला है। बताया जा रहा है कि देर शाम अथवा रात तक परिवार के सदस्य शहर पहुंचेंगे। विपरीत मौसम होने के कारण परिवार के सदस्यों के पहुंचने में देरी हो रही है। परिजनों के मौजूदगी में ही पुलिस छात्रा का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में है। परिवार के सदस्य कार से राजनांदगांव के लिए निकले हुए हैं।

बताया जा रहा है कि छात्रा ने घर वापसी के लिए ट्रेन से रिजर्वेशन भी कराया था। छात्रा के आत्महत्या की घटना को लेकर परिवार के सदस्य सवाल भी खड़ा कर रहे हैं। लालबाग थाना प्रभारी और अन्य स्टॉफ घटना की जानकारी लेकर अभी भी सूचनाएं एकत्रित कर रहे हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news