राजनांदगांव

बच्चों के पालकों को कुपोषण से लडऩे के लिए जागरूक करना जरूरी-भगत
02-Sep-2021 7:41 PM
बच्चों के पालकों को कुपोषण से लडऩे  के लिए जागरूक करना जरूरी-भगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 सितंबर। जिले के प्रभारी एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने बुधवार को वर्चुअल मोड में वन धन केन्द्र पानाबरस मोहला से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान एवं समुदाय आधारित सुपोषण प्रबंध कार्यक्रम अंतर्गत अतिरिक्त आहार का शुभारंभ किया।

मंत्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत कुपोषण दूर करने में सफलता मिली है। वहीं कुपोषण के खिलाफ इस जंग में समुदाय में उत्साह आया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों में कुपोषण और महिलाओं में एनीमिया को दूर करने 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान प्रारंभ किया और इसका परिणाम सुखद रहा। वास्तव में इस अभियान के तहत कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को कुपोषण से लडऩे के लिए जागरूक करना है। कुपोषण को दूर करने यह आवश्यक है कि बच्चों को पौष्टिक आहार, स्वास्थ्य सुविधाएं, अच्छा वातावरण मिल सके। शासन तथा प्रशासन लगातार इस दिशा में कार्य करते महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जिले के अधिकांश क्षेत्र मुख्य रूप से आदिवासी क्षेत्र है। जहां पर इस योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत बच्चों तथा माताओं को गर्म भोजन अंडा, गुड़, चना तथा पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। जिसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ में कुपोषण से मुक्ति के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत मानपुर के बाद मोहला एवं छुईखदान में सघन सुपोषण अभियान एवं समुदाय आधारित सुपोषण प्रबंध कार्यक्रम अंतर्गत अतिरिक्त आहार का शुभारंभ किया गया है। कुपोषण से निपटने जिले में सघन सुपोषण अभियान प्रारंभ किया गया है।  उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम समुदाय का कार्यक्रम है। डॉ. नितिन नागरकर ने कहा कि शासन-प्रशासन एवं आम नागरिकों के आपसी सहयोग से कुपोषण को दूर किया जा सकता है। जॉब जकारिया ने कहा कि मोहला में सामुदायिक आधारित कार्यक्रम का शुभारंभ अच्छी पहल है। यह प्रदेश के लिए एक अच्छा उदाहरण है।

इस दौरान समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन की पुस्तिका परिचालन दिशा-निर्देश एवं प्रशिक्षण मेनुअल का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अनील कुमार गोयल, डॉ. महेन्द्र प्रजापति, दिनेश शाह मंडावी, शाहिद खान, छाया उईके, सुशीला भंडारी, एसडीएम मोहला ललितादित्य नीलम, एसडीएम मानपुर राहुल रजक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, समाजसेवी संजय जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं आम नगारिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news