राजनांदगांव

मोहला-मानपुर में बढ़ी रफ्तार से 80 फीसदी पार वैक्सीनेशन
03-Sep-2021 1:37 PM
मोहला-मानपुर में बढ़ी रफ्तार से 80 फीसदी पार वैक्सीनेशन

 

    पौने तीन लाख अब भी टीके से दूर    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 सितंबर।
कोरोना से निपटने किए जा रहे वैक्सीनेशन की स्थिति जिले में 80 फीसदी से ऊपर हो गई है। मोहला-मानपुर के बीहड़ गांव में भी तेजी से चल रहे टीकाकरण अभियान से जिले की  स्थिति बेहतर हो गई है। टीकाकरण को लेकर मानपुर-मोहला क्षेत्र में व्यापक विरोध होने से प्रशासन मुश्किल में था। मौजूदा कलेक्टर तारनप्रकाश सिन्हा ने पदभार ग्रहण करते ही आदिवासी बाशिंदों के बीच जाकर टीकाकरण की महत्ता को समझाया। आखिरकार अब इस क्षेत्र में टीकाकरण के अपेक्षित नतीजे सामने आ रहे हैं।

इधर वैक्सीनेशन को लेकर लगातार स्वास्थ्य महकमे का मैदानी अमला सेंटरों में तैनात है। अब भी जिले में पौने तीन लाख बाशिंदे टीके के पहले और दूसरे डोज से दूर हैं। बताया जा रहा है कि 80 प्रतिशत  लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लगाए गए हैं। जल्द ही वैक्सीनेशन को लेकर राजनांदगांव अपने निर्धारित लक्ष्य को पार करने तेजी से कदम बढ़ा रहा है। बताया जा रहा है कि इसके लिए प्रशासन भी युद्ध स्तर पर टीकाकरण लगवाने पर जोर दे रहा है। जिले में कुल 11 लाख 87 हजार 885 लोगों को वैक्सीनेशन किया जाना है। जिसमें अब तक 9 लाख 64 हजार 600 को  वैक्सीन लग चुका है। बताया जा रहा है कि 7 लाख 51 हजार को पहली और 2 लाख 13 हजार को दोनों डोज लग चुकी है। मोहला-मानपुर क्षेत्र में भी टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ ली है। शुरूआत में टीकाकरण को लेकर मोहला-मानपुर के अंदरूनी इलाकों में विरोध शुरू हो गया था। कई तरह की भ्रम की स्थिति बनने से स्वास्थ्य अमले को कड़ी परेशानी उठानी पड़ रही थी। वैक्सीनेशन को लेकर अब लोगों के ख्यालात भी तेजी से बदले हैं। सामाजिक और दूसरे स्तर पर मिली समझाईश के बाद मोहला-मानपुर के ग्रामीण भी टीकाकरण को लेकर रूचि दिखा रहे हैं। टीकाकरण को लेकर लोगों को उकसाने के मामले में भी प्रशासन को कड़ा रूख अख्तियार करना पड़ा। प्रशासन के निर्देश पर नक्सलग्रस्त मदनवाड़ा के एक व्यक्ति को जेल की भी हवा खानी पड़ी। आखिरकार अब मोहला-मानपुर भी दूसरे ब्लॉकों की तर्ज पर वैक्सीनेशन से लैस होने लगा है। इस बीच जिले में 60 साल से अधिक उम्र के एक लाख 69 हजार, 45-60 उम्र के 3 लाख 34 हजार तथा 18 से 44 वर्ष के 4 लाख 61 हजार लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

वैक्सीनेशन के लिए कलेक्टर लगा रहे जोर
टीकाकरण को लेकर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा बेहद ही गंभीर हैं। जिले में वैक्सीनेशन अभियान को निरंतरता देने के लिए कलेक्टर पूरा जोर लगा रहे हैं। ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि  भ्रम की स्थिति अब जिले में खत्म हो गई है। जागरूकता  अभियान और चिकित्सकीय अमले की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि वैक्सीनेशन का प्रतिशत रोजाना बढ़ रहा है। यहां यह बता दें कि मोहला-मानपुर में टीकाकरण को लेकर चलती अफवाहों को खत्म करने के लिए कलेक्टर ने कार्यभार सम्हालते ही अपनी प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया। उन्होंने अपने मातहत कर्मियों को भ्रम फैलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के साथ-साथ आम लोगों से सतत संपर्क कर टीकाकरण के फायदे गिनाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news