राजनांदगांव

लापरवाही करने वाले कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई
03-Sep-2021 4:10 PM
लापरवाही करने वाले कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई

कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 सितंबर।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने गुरुवार को बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के मरम्मत कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश सीजीएमएससी को दिए। 

उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल आकर्षक होनी चाहिए। टूटे फर्नीचर को हटाकर नए फर्नीचर की व्यवस्था करें तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने हॉस्पिटल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने सिक्योरिटी गार्ड बढ़ाने के निर्देश दिए। हॉस्पिटल में असामाजिक तत्व एवं चोरी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने पर लापरवाही बरत रहे हैं, उन पर कार्रवाई करें। उन्होंने हॉस्पिटल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान हॉस्पिटल में डॉक्टर, स्टॉफ नर्स तथा अन्य कर्मचारियों की जानकारी ली। 

निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम मुकेश रावटे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. चंद्रवंशी, डीपीएम गिरीश कुर्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सुविधाओं की सूची लगाने निर्देश
कलेक्टर सिन्हा ने पेंड्री स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने हॉस्पिटल में मरीजों से चर्चा कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मिलने वाली सुविधाओं की सूची लगाएं। जिससे मरीजों को भटकना न पड़े। वहां मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं तक पहुंचने के लिए सांकेतक चिन्ह जरूर लगाएं। इससे मरीजों को आसानी से सुविधाओं की जानकारी मिल सके। उन्होंने पर्ची काउंटर में कम्प्यूटर बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के सभी तल में बैठने के लिए कुर्सी की पर्याप्त व्यवस्था करें। उन्होंने कोरोना जांच केन्द्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। 
इस दौरान सामान्य वार्ड, गायनिक वार्ड, ओपीडी सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news