राजनांदगांव

अगस्त में 10 हजार से अधिक हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण
03-Sep-2021 4:46 PM
अगस्त में 10 हजार से अधिक हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 सितंबर।
श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं मोहल्लों में नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ देने राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारंभ की गयी। योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन माध्यम से वार्डों में जाकर नि:शुल्क बीमारियों की जांच कर दवा का वितरण किया जाता है। शासन से प्राप्त 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से प्रतिदिन श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं वार्डों में जाकर नि:शुल्क जांच कर रही है। जिसका संस्कारधानी राजनांदगांव में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और लोगों को इससे स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। गत् माह अगस्त में  4 मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से नगर के 10760 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जो गत माह जुलाई की अपेक्षा औसत में 25 हितग्राहियों की बढ़त हुई है। गुुरुवार को निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों का भी मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दिया गया।

निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि चारो मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन निगम सीमाक्षेत्र में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से वार्डों एवं श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों मे जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं। जिसमें लोग स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ नि:शुल्क लैब टेस्ट एवं नि:शुल्क दवा का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में निगम सीमा क्षेत्र के 10760 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जो प्रति वेन यूनिट 111 का औसत रहा, जो कि जुलाई माह की अपेशा औसत में 25 हितग्राहियों की बढ़ोत्तरी हुई है।

टेस्टिंग में प्रदेश स्तर पर राजनांदगांव अव्वल
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि अगस्त माह में शहर में 3696 लोगो का लैब टेस्ट किया गया। जिसमें सभी प्रकार की जांच मिलाकर कुल 5429 टेस्ट किया गया। जबकि जुलाई माह में 2821 लैब टेस्ट किया गया था।

 मतलब इस माह अगस्त में जुलाई माह की अपेक्षा दुगना टेस्ट किया गया। कुल लैब टेस्ट मेंं 243 टेस्ट बाहर से कराकर लोगों का लाभ दिया गया। जिसमें थायराइट, विटामिन बी-12, विटामिन डी-3 आदि शामिल है। इस प्रकार संस्कारधानी राजनांदगांव में स्वास्थ्य योजना को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और इसी का परिणाम है कि अगस्त माह में टेस्टिंग में प्रदेश स्तर पर राजनांदगांव अव्वल रहा है।

कम हो रहा है प्रा.स्वा. केन्द्रों पर दबाव
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि वर्तमान में मौसमी एवं संक्रामक बीमारी को ध्यान में रखते प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से स्वस्थ्य परीक्षण किया जा रहा हैै। गत् दिनों जयस्तंभ चौक में श्रमिकों एवं स्कूलों में मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नगर निगम परिसर में अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें निगम आयुक्त सहित कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता, लेखा अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय अधीक्षक सहित 72 कर्मचारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। साथ ही निगम सीमाक्षेत्र में 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन माध्यम से कुल 552 लोग प्रति यूनिट 138 स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 159 का लैब टेस्ट हुआ व 532 लोगों को दवा का वितरण किया गया। जिनमें 110 मरीज श्रम विभाग में पंजीकृत भी है। उन्होंने बताया कि मोबाइल यूनिट वेन के माध्यम से वार्डों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करने पर जिला चिकित्सालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य परीक्षण का दबाव कम हो रहा है, क्योंकि लोगों को अपने घर के पास ही स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ मिल रहा है। उन्होंने मौसमी एवं संक्रामक बीमारी को ध्यान में रखते स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ लेने की अपील की है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news