राजनांदगांव

मुदलियार का खैरागढ़ में जोरदार स्वागत
03-Sep-2021 5:42 PM
मुदलियार का खैरागढ़ में जोरदार स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 3 सितंबर।
युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार के संगीत नगरी खैरागढ़ आगमन पर नगर कांग्रेसियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही राज्य अंत्यावसायी वित्त विकास निगम अध्यक्ष धनेश पाटिला, राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड सदस्य किशन खंडेलवाल भी उपस्थित थे।

 पेट्रोल डीजल और खाद्य सामग्री की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेसियों ने जमकर हल्ला बोला। युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुरलिया राज्य वित्त विकास निगम अध्यक्ष धनेश पाटिला एवं किशन खंडेलवाल की अगुवाई में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं केंद्र की भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। अपनी मांग को लेकर एसडीएम लवकेश धु्रव को पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुरलियार ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के आम लोगों को आर्थिक मुसीबत के साथ बेहाल कर दिया है। घरेलू महिला के रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। केंद्र ने जीएसटी लगाकर व्यापारियों को मुसीबत में डाला है। कांग्रेसियों ने 70 साल में जो विकास किया उसे मोदी सरकार ने 7 साल में बर्बाद कर दिया। जितेंद्र मुरलिया ने कहा भूपेश बघेल सरकार हर मोर्चे पर अच्छा काम कर रही है। प्रदेश की परंपरा को जीवित रखा है। धरना प्रदर्शन में श्री पाटिलाने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल डीजल रसोई गैस सहित अन्य सामानों का दाम बढ़ा दिया है। 

श्री खंडेलवाल ने कहा कि खैरागढ़ में कांग्रेस को प्यार मिलता रहा है यहां की जनता ने भाजपा शासनकाल में कांग्रेस को शहरी सत्ता में बैठाएगी अब नगर पालिका चुनाव में भी कांग्रेस को शहरी सत्ता में बैठेगी जिला अध्यक्ष पदम कोठारी ब्लॉक अध्यक्ष यशोदा नीलांबर वर्मा ने भी सभा को संबोधित किया। शहर आगमन के दौरान युवा आयोग अध्यक्ष ने इतवारी बाजार में शीतला मंदिर, राज फैमिली में दंतेश्वरी मंदिर में मत्था टेककर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। 

बाजार चौक में जिम का शुभारंभ किया। इससे पहले खुली जीप में जितेंद्र मुलिया ने शहर भ्रमण के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया जिला निर्माण की मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे लोगों से मुलाकात की और उनकी भावना सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरवर जंघेल प्रदेश सचिव नीलेश शर्मा जिला अध्यक्ष पदम कोठारी ,सुनील कांत पांडेय ,यशोदा बर्मा भीकमचंद छाजेड़ ने स्वागत किया। महिला कांग्रेस पूर्व नगर पालिकाअध्यक्ष मीरा चोपड़ा, शहर अध्यक्ष संध्या अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजराजेश्वरी अग्रवाल, एंडरमैन डॉ. किरण झा, महामंत्री नसीमा मेमन, पूजा इत्यादि कांग्रेस महिलाओं ने भी अपनी सहभागिता दी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news