राजनांदगांव

समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र को अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन ने दी नई दिशा
04-Sep-2021 12:44 PM
समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र को अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन ने दी नई दिशा

शहर के गरीब तबके से लेकर जरूरतमंदों के मदद में आगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 सितंबर। संस्कारधानी राजनांदगांव में समर्पण भाव लिए अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन सामाजिक उत्तरदायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहा है। फाउंडेशन ने समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र को एक नई दिशा दी है। कुछ बरसों के भीतर फाउंडेशन की उदारता से गरीब तबके का भला हो रहा है। वहीं जरूरतमंदों को आगे बढ़ाने के लिए फाउंडेशन अपनी सकारात्मक उर्जा खर्च करने में पीछे नहीं है। बताया जा रहा है कि फाउंडेशन ने कोरोनाकाल में मची आपाधापी को थामने की दिशा में भी पूरी ताकत लगाकर निर्धनों को राशन और बुनियादी जरूरतों के लिए दिल खोलकर खर्च किया है। वहीं निधन परिवार के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और बच्चों को तालीम दिलाने में भी आर्थिक सहायता दी है। फाउंडेशन गुणवान विद्यार्थियों की जरूरतों को बखूबी समझते हुए शिक्षा के तमाम संसाधन भी मुहैया करा रहा है।

 

अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन  से जुड़े लोगों की खासियत है कि काबिल और होनहार वर्ग को आगे करने पूरी क्षमता को झोंकने में जरा भी देरी नहीं की जा रही है। कोरोना संकटकाल में सैकड़ों पैकेट राशन बांटकर फाउंडेशन ने गरीबों के भूख की चिंता को दूर किया। न सिर्फ शहरी इलाके, बल्कि दूरस्थ नक्सल क्षेत्र के बाशिंदों को भी भरपेट भोजन के लिए पैकेट बांटे गए। फाउंडेशन मानवीय दृ़ष्टिकोण को अपनाकर गरीबों की भलाई की दिशा में और भी उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।

फाउंडेशन चिकित्सकीय सुविधाओं को लेकर भी काफी संजीदा है। कैंसर से लेकर दूसरी गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों के इलाज में भी यथासंभव मदद भी फाउंडेशन के जरिये की जा रही है। एक अभियान के रूप में फाउंडेशन ने स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने का भी दृढ़ संकल्प किया है। शहर के उभरते तीरंदाजियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से फाउंडेशन ने एक प्रतियोगिता भी कराया।

इस संबंध में फाउंडेशन की अध्यक्ष एकता अग्रहरि ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि सामाजिक उत्तरदायित्व का बोध लिए फाउंडेशन हर वर्ग को मदद करने सदैव तत्पर है। आर्थिक और सामाजिक स्तर पर फाउंडेशन अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा है। इस बीच  अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन  ने उत्कृष्ट सेवाओं के जरिये शहर में छाप छोड़ी है। कोरोना से तंग लोगों को मदद करने  के साथ-साथ समाज के अन्य वर्ग को प्रोत्साहित करने में भी फाउंडेशन का पूरा जोर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news