रायगढ़

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
04-Sep-2021 5:51 PM
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 सितंबर।
आईटीआई कॉलोनी, खरसिया से चोरी हुए मोटरसाइकिल के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी की गई है।

पुलिस के मुताबिक रिपोर्टकर्ता चिराग अग्रवाल निवासी खरसिया बताया कि 01 सितंबर को फर्म का कर्मचारी  कर्मचारी राजकिरण खुंटे इनकी मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स सीजी 13 एस-4337 को लेकर आईटीआई कॉलोनी आया था, जहां मोटर सायकल को रोड़ किनारे खड़ीकर मार्केट गया, कुछ देर बाद मार्केट से आया तो मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था।

मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने चौकी खरसिया पहुंचा और चौकी प्रभारी जी.पी. बंजारे को आईटीआई कालोनी के पास से मोटर सायकल की चोरी होना बताया। चौकी प्रभारी मुखबीर लगाकर स्टाफ से पतासाजी कराया गया, मुखबीर द्वारा चंद्र कुमार चौहान निवासी भालूनारा एवम खुलेश्वर राठिया मिलकर मोटरसाइकिल की चोरी करना बताएं जिस पर संदेही चंद्र कुमार चौहान को तलब कर उससे कड़ी पूछताछ किया गया जिसमें चंद्र कुमार चौहान घटना दिनांक को अपने साथी खुलेश्वर राठिया के साथ मिलकर मोटरसाइकिल की चोरी करना और खुलेश्वर राठिया निवासी झींटीपाली के यहां मोटरसाइकिल को छुपा कर रखना बताया। संदेही चंद्र कुमार चौहान के मेमोरेंडम पर चोरी गई मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स सीजी 13 एस-4337 कीमती 10,000 को बरामद कर आरोपी चंद्र कुमार उर्फ चंदू चौहान उम्र 22 साल निवासी रामनगर भालू नारा थाना खरसिया, खुलेश्वर राठिया उम्र 20 साल निवासी झींटीपाली थाना भूपदेवपुर को गिरफ्तार कर धारा 379 में रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news