राजनांदगांव

मेयर-आयुक्त ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
04-Sep-2021 7:12 PM
मेयर-आयुक्त ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 सितंबर।
महापौर हेमा सुदेश देशमुख एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी शुक्रवार को सुबह सफाई व्यवस्था को देखने शहर के आंतरिक क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों से सफाई व्यवस्था के संंबंध में जानकारी ली। इसके पश्चात उनके द्वारा एसएलआरएम सेंटरों में पहुंचकर स्वच्छता दीदीयों से रूबरू हुए तथा उन्हें काम के संबंध में समझाईश दी।

महापौर श्रीमती देशमुख एवं आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी मानव मंदिर चौक, गांधी चौक, जयस्तंभ चौक, जूनीहटरी व गोल बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर लोगों से चर्चा की। उन्होंने प्र. स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव से कहा कि संक्रामक बीमारी डेंगू, मलेरिया की संभावना बढ़ रही है, जिसे ध्यान में रखते शहर में प्रतिदिन सफाई कार्य निर्धारित समय तक कराना सुनिश्चित करें। 

नाली निकालने के पश्चात उसी दिन कचरा उठाएं, चूना एवं ब्लीचिंग पावडर का छिडक़ाव, पानी भरान स्थल से कच्ची नाली खोदकर पानी निकासी कराएं। गोल बाजार क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से साफ -सफाई रखने की अपील करते कहा कि कचरा न फैलाएं एवं कचरा निगम की गाड़ी व निर्धारित स्थल पर डाले, सड़े-गले फल-सब्जी का विक्रय न करें।  मास्क का उपयोग एवं समाजिक दूरी का पालन करें। महापौर व आयुक्त ने गणेश प्रतिमा निर्माण स्थल पहुंचकर कर मूर्तिकारों से कहा कि शासन नियमों के तहत अधिकतम 4 फीट ऊंचाई की मूर्ति का निर्माण करें एवं प्रतिमा निर्माण में प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग न करें।

एसएलआरएम सेंटर निरीक्षण की कड़ी में महापौर  श्रीमती देशमुख एवं आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने जमातपारा, सागरपारा, राजीव नगर, मिलचाल सेंटर का निरीक्षण कर स्वच्छता दीदीयों से रूबरू हुए एवं उन्हें काम के संबंध में समझाईस दी। उन्होंने कहा कि  घरों व दुकानों से कचरा एकत्रित कर एसएलआरएम सेंटर में पृथकीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किया जाता है, जिसे आप लोग लगन से करें, बाहरी व्यक्तियों की बातों में न आएं। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार, राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य विनय झा, पार्षद शरद पटेल व ऋषि शास्त्री सहित स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा, राजेश वर्मा व भूषण मेश्राम उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news