राजनांदगांव

आयुक्त ने थमाई डीडीएफ कंसल्टेंड नई दिल्ली को नोटिस
05-Sep-2021 1:49 PM
आयुक्त ने थमाई डीडीएफ कंसल्टेंड नई दिल्ली को नोटिस

लक्ष्य के अनुरूप आवास निर्माण नहीं करने का मामला

राजनांदगांव, 5 सितंबर। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत अवार्ड 2021 (100 दिन चेलेंज) हेतु नगर निगम राजनांदगांव 2251 नया अवास प्रारंभ करने एवं 514 आवासों को पूर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। स्वीकृत डीपीआर अनुसार डीडीएफ कंसल्टेंड नई दिल्ली को आवास निर्माण करने का लक्ष्य दिया गया था, किन्तु उनके द्वारा लक्ष्य के अनुरूप आवास का निर्माण नहीं किया गया। इस संबंध में आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने डीडीएफ. कंसल्टेंड को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया है।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने नोटिस में कहा है कि स्वीकृत डीपीआर अनुसार डीडीएफ कंसल्टेंड के पास 1201 नए आवास प्रारंभ करने एवं 408 प्रगतिरत आवासों को पूर्ण करने का लक्ष्य 21 जून 2021 स्वीकृति अनुसार निर्धारित किया गया था। जिसके विरूद्ध आज दिनांक तक 525 नए आवास प्रारंभ और मात्र 181 आवास ही पूर्ण किए गए हैं। जबकि लक्ष्य का लगभग 75 प्रतिशत कार्य प्रारंभ एवं पूर्ण करने की जवाबदारी संबंधित की है, जो कि निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध है। इस संबंध में बैठकों के माध्यम से धीमी गति से कार्य करने की चेवावनी भी दी गयी थी, फिर भी इनके द्वारा कार्य में प्रगति नहीं लाकर उदासीनता बरती गयी। इस संबंध में डीडीएफ कंसल्टेंड को 3 दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया गया है। अपालन पर संबंधित के विरूद्ध अनुबंध के अनुसार कार्रवाई किए जाने शासन को अनुशंसा की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news