राजनांदगांव

प्रतिभा प्रदर्शित करने यह मंच अच्छा है- हेमा
05-Sep-2021 5:32 PM
प्रतिभा प्रदर्शित करने यह मंच अच्छा है- हेमा

शतरंज स्पर्धा में स्पर्श ने मारी बाजी, 11 खिलाडिय़ों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 सितंबर।
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के नवीन ऑडिटोरियम में स्व. विजयलाल गोलछा स्मृति में आयोजित जिला स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा में  स्पर्श खंडेलवाल ने बाजी मारकर 5 हजार रुपए का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से पहला से आठवें स्थान पर कब्जा करने वाले खिलाडिय़ों को महापौर हेमा देशमुख एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव के हाथों पुरस्कृत एवं स्म्मानित किया गया।

 महापौर श्रीमती देशमुख ने प्रतियोगिता में भाग लिए 7 से 60 वर्ष के शतरंज खिलाडिय़ों को उनके प्रदर्शन पर शुभकामनाएं देते कहा कि शतरंज के इन नामी खिलाडिय़ों ने संस्कारधानी नगरी के नाम से मशहूर राजनांदगांव को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने श्रेष्ठ प्रदर्शनों से केवल गौरवान्वित किया, अपितु जीत दर्ज कराकर इस शहर का नाम रौशन भी किया है। 

उन्होंने शतरंज खेल के प्रदेश सचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में आयोजित जिला स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा को शतरंज खिलाडिय़ों के लिए अच्छा प्लेटफार्म बताते कहा कि इस मंच के माध्यम से खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। इसी तरह मधुसूदन यादव ने सभी शतरंज खिलाडिय़ों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

स्पर्धा कार्यक्रम के मार्गदर्शक सूरज बुद्धदेव व अध्यक्ष महेश खंडेलवाल ने बताया कि उक्त स्पर्धा में अंतरराष्ट्रीय शतरंज आर्बिटर व उनकी टीम के निर्णायकत्व में शहर के स्पर्श खंडेलवाल को पहला स्थान दिया गया। जिसमें उन्हें मुख्य अतिथि के हाथों 5 हजार रुपए नगद, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान की गई। इसी तरह दूसरे स्थान में डोंगरगांव के धीरज नागवानी को 3 हजार, स्मृति चिन्ह सहित प्रशस्ति पत्र  व तीसरे स्थान पर सपन कुमार को 2 हजार नगद व प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, चौथे स्थान पर अंशुल मिश्रा, पांचवे पर शुभम सोनी, छठवें पर श्री हरि, सातवें पर संदीप ललवानी तथा आठवें स्थान पर अविरल साहू को भी नगद राशि, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार पुरूषोत्तम लाल, राशि वारूडकर, अमल चौबे, खुशप्रीत बग्गा को दिया गया। इसी तरह आयोजन समिति द्वारा शतरंज के खेल में राजनांदगांव का गौरव बढ़ाने वाले 11 खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें स्पर्श खंडेलवाल, प्रणव बुद्धदेव, रणवीर भट्टी, राशि वारूडक़र, गिरीश डाकलिया, भावी भंसाली, ओस गुप्ता, अंशुल मिश्रा, श्रेयांश डाकलिया, नियति पारख, श्रेणिक डाकलिया के नाम प्रमुख हैं। इन खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि हेमा देशमुख व मधुसूदन यादव द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का सफल संचालन अभिलाषा के प्राचार्य दिलीप श्रीवास्तव ने किया। स्पर्धा के निर्णायक इंटरनेशनल आर्बिटर अलंकार भीवगढ़े की टीम ने तीन दिवस खेले गए 9 राउंड के मैच के परिणामों की घोषणा की।

आयोजन समिति के आलोक बिंदल ने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला शतरंज संघ के सचिव योगश डाकलिया, जिला कान्ट्रेक्टर एसोसिएशन अध्यक्ष संजय सिंगी, चार्टर एकांउटेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रफुल्ल कोठारी,  अभिलाषा के अध्यक्ष संतोष बोद्दुन,  सर्राफा एसोसिएशन के मनोज गोलछा, प्रवीण गोलछा, धीरज कोटडिया, पार्षद ऋषि शास्त्री, एल्डरमेन प्रभात गुप्ता, युवा व्यवसायी शैलेश बुद्धदेव, नेहा गुप्ता, प्रो. एचएस भाटिया, अरुण चौधरी आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news