रायगढ़

कोरोना के बाद अब डेंगू डरा रहा शहरवासियों को
06-Sep-2021 6:37 PM
कोरोना  के बाद अब डेंगू डरा रहा शहरवासियों को

निगम की लापरवाही, लगातार बढ़ रहे मरीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 सितंबर।
रायगढ़ शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते दो सप्ताह में डेंगू के 6 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। मौसम के लगातार परिवर्तन होने के साथ मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं जिला अस्पताल में अब तक 9 मरीज डेंगू के पॉजिटिव पाए गए हैं, तो वहीं रायगढ़ नगर निगम डेंगू के बढ़ते मरीजो को लेकर चिंतित है  और निगम क्षेत्र के 48 वार्ड में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कह रही है ,तो वहीं भाजपा पार्षद सुभाष पांडे ने चरमराई सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है।

रायगढ़ शहर में बीते दो सालों से लगातार डेंगू का प्रकोप होता रहा है। साल 2017 की बात करें तो जहां शहर में तीन महीने के भीतर ही डेंगू के 1135 मामले सामने आए थे वहीं तकरीबन 27 लोगों की मौत हुई थी। जबकि दूसरे साल भी 45 लोग डेंगू के प्रकोप में आए थे। इतनी त्रासदी के बाद भी नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ने इससे सबक नहीं ली है। आलम ये है कि बारिश शुरु हो चुकी है लेकिन अभी भी शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। डेंगू को लेकर बेहद संवेदनशील वार्ड कहे जाने वाले गांजा चौक, पुरानी बस्ती, सुनार पारा, संजय मार्केट, इंदिरा नगर, इलाके में तकरीबन 10 वार्डों में अब तक दवाओँ का छिडक़ाव तो दूर सफाई तक शुरु नहीं हुई है। खास बात ये है कि इन वार्डों में बीते साल सबसे अधिक डेंगू के मरीज पाए गए थे। नगर निगम ने इन सभी वार्डो को डेंजर जोन भी घोषित किया था। बीजेपी पार्षद सुभाष पांडये  का कहना है कि निगम के 48 वार्डों में सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है कई दिनों तक कचरे का ढेर निगम क्षेत्र में पढ़ा हुआ रहता है उसके सफाई व्यवस्था के लिए भी निगम के कर्मचारी के द्वारा नहीं किया जा रहा है ऐसे में आने वाले दिनों में डेंगू का प्रकोप और भयावह हो सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news