रायगढ़

एक बड़ी चोरी के साथ 5 चोरियों का खुलासा
06-Sep-2021 6:38 PM
एक बड़ी चोरी के साथ  5 चोरियों का खुलासा

  नाबालिग चोरी के रुपयों  के साथ हिरासत में  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 सितंबर। 
सारंगढ़ पुलिस ने एक बड़ी चोरी के साथ-साथ कुल पांच जगह हुई चोरी का खुलासा किया है। वहीं चोरी के मामले में एक अपचारी बालक को भी हिरासत में लिया गया है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुरेंद्र कुमार अग्रवाल पिता जुगल किशोर अग्रवाल उम्र 45 वर्ष निवासी सदर रोड सारंगढ़ थाना सारंगढ़ द्वारा इस आशय से रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 4 सितंबर 21 को दिन में उसके मकान के कमरा अंदर घुसकर कमरा के प्लाईवुड दराज में रखे नगदी रकम 700000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। उपरोक्त घटना की रिपोर्ट पर थाना सारंगढ़ में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 454, 380 भा.द.वि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर  एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित शुक्ला निरीक्षक के नेतृत्व में थाना सारंगढ़ पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुट गई थी क्योंकि नगर के व्यस्तम् मार्ग सदर रोड में दिनदहाड़े चोरी की घटना , सारंगढ़ पुलिस के लिए चौलेंज बन गई थी। जिस चौलेंज को अमित शुक्ला की टीम ने स्वीकार किया तथा रिपोर्ट दर्ज होने के साथ ही साथ टीम आरोपी तक पहुंचने में जुट गई। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक अपचारी बालक , विधि उल्लंघन कारी बालक बहुत सारे नगदी रकम के साथ घूम रहा है। उपरोक्त सूचना पर सारंगढ़ पुलिस तत्काल अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। जो उसके मेमोरेण्डम के आधार पर चोरी गए 700000 में से 6 लाख 83 हजार 500 को उसके कब्जा से (निशानदेही) पर जप्त किया गया है। एवं शेष रकम को अपचारी बालक , विधि उल्लंघन कारी बालक द्वारा खर्च कर देना बताया गया है। अपचारी बालक को हिरासत में लेकर न्यायालय में  प्रस्तुत किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में अमित शुक्ला की शानदार टीम प्रधान आरक्षक धनेश्वर उराव, भुनेश्वर पंडा, टीकाराम खटकर, आरक्षक श्याम प्रधान, विमल जाँगड़े, जयराम साहू का सराहनीय योगदान रहा। वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि उक्त चोरी के साथ ही साथ कुल चार चोरी के मामले का खुलासा करने में हमारी टीम को सफलता मिली है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news