रायगढ़

विधायक उत्तरी ने सीसी रोड का किया भूमिपूजन
06-Sep-2021 7:52 PM
 विधायक उत्तरी ने सीसी रोड का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 6 सितंबर। छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने आज ग्राम पंचायत भिखमा के आश्रित ग्राम खैरा बड़े में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से स्वीकृत 5 लाख 20 हजार के सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन कर सौगात दी है।

भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक उत्तरी जांगड़े, विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ अजाआयोग उपाध्यक्ष पदमा मनहर, सरपंच रजनी निराला,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, उपसरपंच खिऱबाई कुर्रे,जनपद सदस्य सोनिया दुर्गेश अजय, जनपद सदस्य प्रणय सिंह वारे, जनपद सदस्य शंकर चौहान चन्द्रशेखर रात्रे,पंच खिलेश लहरे, अनिता जांगड़े, अनिता मनहर, अलेख राम बघेल, विजय महर्षी, राजा जांगड़े, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम विधायक व अतिथियों के आगमन पर ग्रामवासियों ने मांदर झांझ के साथ जोरदार स्वागत किये और मंच तक लेकर गए उसके बाद समस्त अतिथियों का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुष्प हार से स्वागत किये ततपश्चात विधिवत सडक़ निर्माण के भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम को सर्वप्रथम जनपद सदस्य प्रतिनिधि दुर्गेश अजय ने संबोधित किया और समस्त अतिथियों का अभिनंदन कर विधायक को क्षेत्र के विकास में प्रथमिकता से ध्यान देने के लिए आभार प्रकट किए और सारंगढ़ जिला निर्माण के सभी के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किये इसके बाद कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ने संबोधित कर सभी को अवगत कराया कि आपके क्षेत्र में चहुमुखी विकास होगा आप सब का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी के ऊपर बना रहे है।

इतनी बड़ी संख्या में आप सब ने कार्यक्रम में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनायें सभी का धन्यवाद इसी कड़ी में पूर्व विधायक पदमा मनहर ने भी कार्यक्रम में  राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया और ग्राम खैरा बड़े व भिखमा को अपना घर बताया अंत मे विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सब के स्वागत से अभिभूत हुं।

 आप सब का आशीर्वाद सदैव कांग्रेस पार्टी व मुझ पर बनी रहे आपके क्षेत्र में लगातार विकास कार्य होंगें कांग्रेस सरकार गांव गरीब किसान मजदूर की सरकार है। हमारे छत्तीसगढ़ के मुखिया छतीसगढिया है और वे सब का सुख दुख समझते है। कांग्रेस जो कहती है तो करती है।

प्रदेश के मुखिया ने लगातार हमारी द्वारा मांग किये जाने पर सारंगढ़ को जिला बनाकर सौगत दी है। उन्हें मैं साधुवाद ज्ञापित करती हूं प्रदेश में 15 साल तक भाजपा की सरकार रही, लेकिन उन्होंने केवल हमें ठगा है इसलिए आप सब को कांग्रेस के साथ चलना है ताकि आपके क्षेत्र का लगातार विकास हो आप सब के द्वारा सामुदायिक भवन की मांग की गई है मैं भवन के लिए 5 लाख की घोषणा करती हूं आप ने कार्यक्रम को सफल बनायें बधाई सरपंच रजनी निराला ने आभार प्रकट कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला, बुजुर्ग, युवा गणमान्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news