रायगढ़

नशीली दवाइयों के साथ दो बंदी
24-Sep-2021 7:13 PM
नशीली दवाइयों के साथ दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 सितंबर।
  बस स्टैण्ड के पास कोतवाली पुलिस टीम ने दो युवकों को नशीली कैप्सूल व टेबलेट के ग्राहक तलाश रहे दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया और उनके पास से नशीले इंजेक्शन व टेबलेट से मिली राशि व मोबाईल जब्त करके आगे की पूछताछ कर रही है। 

रायगढ़ शहर में लंबे समय से युवाओं को बड़े आराम से नशीला गांजा, नशीले इंजेक्शन व टेबलेट उपलब्ध हो रहे थे और इसी के लत के चलते अपराध की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने नशा बेचने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाया था और इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक बार फिर से सफलता पाई है।

गत दिनों पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को नाबालिगों को मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर निगाह रखकर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। वहीं एडशिनल एसपी लखन पटले द्वारा कल शाम शहर के सभी थाना, चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर शहर में पेट्रोलिंग बढाऩे एवं चौक-चौराहों पर प्रतिदिन वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच का निर्देश दिया गया है। 

इसी तरह 22 सितंबर की रात्रि टीआई कोतवाली मनीष नागर टाऊन पेट्रोलिंग पर थे, जिन्हें केवडाबाडी बस स्टैण्ड के पास दो लडक़े अवैध रूप से कैप्सूल व टेबलेट की बिक्री कर रहे हैं, इस टेबलेट को नवयुवक नशे के रूप में उपयोग करते हैं। तत्काल कोतवाली टीआई अपनी टीम के पास बस स्टैंड पहुंचे, जहां दो लडक़े संदिग्ध अवस्था में मिले। दोनों संदेहियों की तलाशी ली गई। संदेही सुमित जायसवाल उम्र 23 वर्ष सा. शिवानगर रायगढ़ तथा संदेही कोमल डनसेना उम्र 27 वर्ष सा. शिवानगर रायगढ़ के पास से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां मिली।
दोनों संदेहियों से टेबलेट व कैप्सूल रखने, बिक्री करने के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों कोई जवाब और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाये। आरोपियों से उक्त टेबलेट व कैप्सुल के साथ बिक्री रकम 1,990 रूपये, एक नग मोबाइल की जब्ती की गई है। दोनों पर थाना कोतवाली में 22(ठ) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news