रायगढ़

जर्जर भवन में पढ़ाई करने मजबूर
28-Sep-2021 5:09 PM
जर्जर भवन में पढ़ाई करने मजबूर

कुडकेला हा.से.स्कूल का हाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 सितंबर।
धरमजयगढ़ विकासखंड के कुडेकेला हायर सेकेंडरी स्कूल का भवन काफी पुराना व जर्जर हालत में हैं। जगह-जगह से छत में सीपेज होने की वजह से, बारिश का पानी विद्यालय के कमरे अंदर गिरता है। 
वहीं स्कूल बिल्डिंग छत का प्लास्टर भी गिर रहा है, जिससे छात्र छात्राओं को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कोई अनहोनी न हो जाए, इसके लिए विद्यालय के स्टाफ काफी चिंतित रहते हैं।

 प्राचार्य सहित शिक्षकों ने बताया कि जर्जर भवन के विषय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से पत्र व्यवहार भी कर चुके हैं, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। अलबत्ता अभी हाल ही में कुछ नए अतिरिक्त भवन का निर्माण जरूर हुआ है, लेकिन छात्रों की दर्ज संख्या के हिसाब से वह जगह पर्याप्त नहीं है। वहां के एक शिक्षक ने बताया कि बैठने की पर्याप्त स्थान नहीं होने की वजह से काफी विद्यार्थी स्कूल नहीं आ रहे हैं।

इधर विद्यालय प्रबंधन के लोगों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन इस मसले को गंभीरता से लेते हुए , जल्द ही जीर्ण शीर्ण स्कूल का कायाकल्प मरम्मत जरूर करेंगे और फिर से इस स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्रा निर्भीक वातावरण में अपनी पढ़ाई बेहतर ढंग से जारी रख सकेंगे। लेकिन फिलहाल तो यहां के भवन की खस्ता हालत के चलते विद्यार्थी जोखिम उठाकर पढ़ाई करने मजबूर हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news