रायगढ़

ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर पटवारी ने कर दिए तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर
30-Sep-2021 4:50 PM
ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर पटवारी ने कर दिए तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर

कलेक्टर ने पटवारी को किया निलंबित, अब होगी एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 सितंबर। 
रायगढ़ जिले में जमीनों के नामांतरण व अधिग्रहण के साथ साथ किसान किताब बनाने के नाम पर किस कदर फर्जीवाड़ा चल रहा है उसका एक ताजा उदाहरण देखने को मिला है, जिसमें पैसे लेनदेन कर एक पटवारी ने तो तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर करके ही मामले को नया रंग दे दिया है और अब खुलासा होने के बाद इस फर्जी हस्ताक्षर करने वाले पटवारी को निलंबित करने की जानकारी मिल रही है। टेप में तहसीलदार व एसडीएम पटवारी को पहले चमकाकर मामले को रफा-दफा करना चाहते थे लेकिन जब यह पूरा मामला सोशल मीडिया में टेप सहित वायरल हुआ तो प्रशासनिक हल्के में हडक़ंप मच गया है।

अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला तमनार ब्लॉक से जुड़ा है जहां एक किसान की जमीन कोल माइंस के अधिग्रहण में जा रही थी। पीडि़त किसान का पट्टा तथा उसकी किताब बनाने के नाम पर तहसीलदार ने बकायदा मोटी रकम लेकर अपने आपको तहसीलदार मानते हुए अपने ही तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर करके ऋण पुस्तिका जारी कर दी थी। मजे की बात यह है कि जिस तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर पटवारी ने किये थे वह तहसीलदार आज रिटायर होने वाले थे।  

तहसीलदार व एसडीएम की फटकार का ऑडियो वायरल
तमनार ब्लाक के जमीन की ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर जिस पटवारी ने अपने ही तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर करके ऋण पुस्तिका किसान को थमाई थी उसकी जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार ने जब पटवारी को मोबाईल पर ऐसा करने के बारे में पूछा तो पटवारी ने माना कि हां उसने फर्जी हस्ताक्षर किये हैं। तहसीलदार ने उसी समय एसडीएम से भी बात करवाई और पटवारी को खरी खोटी सुनाकर मामले को दबाने की कोशिश की। लेकिन तब तक बातचीत का यह ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका था और अब इसके वायरल होने से प्रशासनिक हल्के में हडक़ंप मच गया है।  

पटवारी को कलेक्टर ने किया निलंबित
सोशल मीडिया में तहसीलदार, एसडीएम तथा पटवारी की बातचीत का ऑडियो वायरल होंने के बाद जिला कलेक्टर भीम सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पटवारी को निलंबित करते हुए एसडीएम व तहसीलदार से पूरे मामले की जानकारी लेकर तत्काल पटवारी को निलंबित करने के आदेश जारी किये और पटवारी के खिलाफ एफआईआर करने को कहा है।   
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news