रायगढ़

ओवरलोड फ्लाई एश गिर रहे हैं सडक़ों पर, चलना मुश्किल
30-Sep-2021 5:51 PM
ओवरलोड फ्लाई एश गिर रहे हैं सडक़ों पर, चलना मुश्किल

सारंगढ़ एसडीएम से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 30 सितंबर।
सारंगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुड़ेली और टिमरलगा में फ्लाई एश ट्रांसपोर्टर अवैध तरीके से ओवरलोड गाडिय़ां चला रहे हैं। इसकी शिकायत जनपद सदस्य मोहन पटेल ने सारंगढ़ एसडीएम को की है। 
उन्होंने शिकायत में कहा कि गुड़ेली के सडक़ों पर चलना दुश्वार हो गया है। इसकी दुर्दशा यहां के चलने वालों को ही पता होगा। फ्लाई एस गाड़ी में ओवरलोड करके रोड में गिराते जा रहे हैं। जिससे स्कूली बच्चों को जो टिमरलगा- गुड़ेली पढऩे के लिए जाते हैं।  उनको बहुत परेशानियां हो रही है, चलने-फिरने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर शिकायत की जांच सही ढंग से नहीं हुई, तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ ने इस संबंध में मोहन पटेल से बात की तो उन्होंने बताया कि रोड में चलना दुश्वार हो गया है। फ्लाई एश की ओवरलोड गाडिय़ां लोड होकर आ रही है और फ्लाई एश रास्ते में गिरते हुए जा रही है। जिससे  रोड में चलना बहुत मुश्किल हो गया है। आसपास के गांव के ग्रामीणों द्वारा मुझे शिकायत दिया गया है। हमने अपने लेटर पेड में शिकायत लिखकर सारंगढ़ एसडीएम को सौंपे हैं। अगर कार्यवाही नहीं हुई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जवाबदारी सिर्फ और सिर्फ शासन-प्रशासन की रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news