रायगढ़

कौशल विकास प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र भाग
30-Sep-2021 5:56 PM
कौशल विकास प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 30 सितंबर।
राज्य कार्यालय समग्र शिक्षा एवं जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में विकासखंड खरसिया में 29 सितंबर को विकासखंड स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ बीएम डनसेना (से.नि.प्राचार्य) के द्वारा सरस्वती माता की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला से 2 वर्ग में (कक्षा 1 से 3) एवं (कक्षा 4 से 5) छात्र प्रतिभागी थे। हस्तलिखित पुस्तिका निर्माण एवं प्रदर्शन,पठन कौशल,गणितीय कौशल विधा में विकासखण्ड खरसिया के 35 संकुलों से छात्र प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 
निर्णायक दल के द्वारा आज के प्रतियोगिता में उत्कृष्ट का चयन किया गया।
जिसमें परिणाम निम्नानुसार रहे -
हस्तलिखित पुस्तिका निर्माण एवं प्रदर्शन(कक्षा 1 से 3) प्रयाग चंदन,कक्षा-3,प्रा.शा.बालमंदिर खरसिया
(कक्षा 4 से 5)- कु.दुर्गेश्वरी नायक,प्रा.शा.करपीपली,
पठन कौशल -(कक्षा 1 से 3) फणीन्द्र पटेल,कक्षा-2 री,
प्रा.शा.नावगाँव,
कक्षा (4 से 5 ) वर्ग में - कु.नितिका राठिया,प्रा.शा.छोटे पंडरमुड़ा,
गणितीय कौशल -( कक्षा 1 से 3 वर्ग)
रजनीश डनसेना,प्रा.शा.कुनकुनी
(कक्षा 4 से 5 वर्ग)- कु.चांदनी नायक,प्रा.शा.करपीपाली।
उपरोक्त विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर के लिए हुआ है।
विकास खण्ड की ओर से विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ए. के.भारद्वाज,विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक प्रदीप कुमार साहू, गुलाब कंवर, (मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी) दिनेश घृतलहरे (पढऩा लिखना अभियान) एवं समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।
वहीं जनप्रतिनिधि के रूप में भोगसिंह राठिया, निर्णायक के रूप में बी.एम.डनसेना (से.नि.प्राचार्य), महेंद्र पटेल(से.नि.शिक्षक), चैतनप्रसाद पटेल (से.नि.शिक्षक) एल.डी.पटेल (प्राचार्य हायर सेकेंडरी सोंडका), जी.एस.तिवारी (प्राचार्य हायर सेकेंडरी नावगांव) एवं सुरेश कुमार डनसेना (प्राचार्य हायर सेकेंडरी कुनकुनी) ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक प्रदीप कुमार साहू के द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधि, निर्णायक प्राचार्यों एवं सभी शिक्षकों का हार्दिक आभार प्रदार्शन किया गया।
-----

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news