रायगढ़

11 पटवारियों का वेतन रोके जाने के निर्देश
01-Oct-2021 5:57 PM
11 पटवारियों का वेतन रोके जाने के निर्देश

राजस्व पटवारी संघ ने की वेतन दिलाने की मांग   

रायगढ़. रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ तहसील में कार्यरत 11 पटवारियों के वेतन रोक दिया गया है। गिरदावरी के काम मे लापरवाही के आरोप में इनका वेतन रोका गया है। अब इस मामले में राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा रायगढ़ के द्वारा कलेक्टर के नाम पत्र सौंप कर जल्द उनका वेतन दिलाए जाने की मांग की गई है।  

राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा रायगढ़ के अध्यक्ष भागवत कश्यप के नेतृत्व में पटवारियों के प्रतिनिधि मंडल ने 30 सितंबर को कलेक्टर के नाम पत्र सौंप कर धरमजयगढ़ तहसील के 11 पटवारियों का वेतन दिलाने की मांग की। संघ के जिला शाखा अध्यक्ष श्री कश्यप का कहना है कि रायपुर द्वारा 02 सितंबर  से 13 सितंबर  तक सर्वर मेंटेनेंस के नाम पर भुईयाँ साफ्टवेयर बंद रख गया था। उक्त दिनांक के बाद भी भुईयाँ साफ्टवेयर आज दिनांक तक सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रहा है।
गिरदावरी कार्य पूर्ण किया गया है, फिर भी गिरदावरी कार्य आन लाईन फसल एंट्री का कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने के कारण 11 पटवारियों का माह सितंबर 21 का वेतन रोका गया है। 

जिससे कलेक्टर के नाम पत्र सौंप कर पीडि़त पटवारियों का वेतन यथाशीघ्र दिलाए जाने की मांग की गई है।
गौरतलब रहे कि जिले में गिरदावरी का काम चल रहा है और सभी राजस्व अधिकारियों को इसके लिए जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है ताकि यह काम समय से पूरा हो सके। इसमें लापरवाही को जिला प्रशासन गंभीरता से ले रही है उसी कारण यहां के 11 पटवारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया था।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news