रायगढ़

गांधी जयंती पर सामाजिक-समरसता व सद्भावना शिविर का आयोजन
01-Oct-2021 7:36 PM
गांधी जयंती पर सामाजिक-समरसता व सद्भावना शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 1 अक्टूबर। नव सृजन जिला सारंगढ़ के कोसीर मुख्याल के गांव लेन्ध्रा छोटे में 2 अक्टूबर  को महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर रायगढ़ जिला सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग दुवारा  अस्पृश्यता निवारण के अंतर्गत सामाजिक समरसता एवं सद्भावना शिविर का आयोजन रखा गया है ।

 2 अक्टूबर को हर साल अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस भी मनाया जाता है। सत्य और अहिंसा को लेकर बापू के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। गांधी जयंती के दिन स्कूल, कॉलेजों में वाद-विवाद और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन होता है।

02 अक्टूबर को लेन्ध्रा में आयोजित कार्यक्रम में अस्पृश्यता पर पूरी कार्यक्रम की थीम होगी जो सुबह 11 बजे से आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगडे होंगी वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष  मंजू मालाकर करेंगी ।

 वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति आयोग सदस्य पद्मा घनश्याम मनहर,अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ अरुण मालाकर,सभापति जिला पंचायत रायगढ़ अनिका बिनोद भारद्वाज ,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़ गनपत जांगडे ,जनपद सदस्य नरेश चौहान एवं लेन्ध्रा ग्राम पंचायत सरपंच शशि संतोष टण्डन उपस्थित रहेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news