रायगढ़

जर्जर सडक़-बिजली कटौती समेत अन्य मुद्दों को ले भाजपाईयों का धरना-प्रदर्शन, चक्काजाम
02-Oct-2021 4:24 PM
जर्जर सडक़-बिजली कटौती समेत अन्य मुद्दों को ले भाजपाईयों का धरना-प्रदर्शन, चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 अक्टूबर।
भारतमाता चौक में भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा के तत्वावधान में कांग्रेस की भूपेश सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें सारंगढ़ के स्थानीय मुद्दों जैसे सारंगढ़ के चारों तरफ 5 किलोमीटर की दूरी तक नगर से लगे सडक़ों की हालात पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और 2 से 3 फिट तक के गढ्ढे हो गये है, व्यस्त सडक़ होने के साथ ही हर दिन स्कूल के बच्चों का आना जाना,बड़ी गाडिय़ों का आना जाना लगा रहता है, जिसमें कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। ठीक वैसे ही किसानों की  खाद की समस्या, नगर में हर दिन अघोशित बिजली कटौती को लेकर भूपेश सरकार के विरुद्ध भारतीय जनता युवा मोर्चा विधानसभा सारंगढ़ द्वारा भारत माता चौक दोपहर 2 से 4 बजे तक सारंगढ़ भारतमाता चौक में सांकेतिक चक्का जाम किया गया, जो पूर्ण रूप से सफल रहा।

चक्काजाम में सर्वप्रथम भाजपा के मण्डल अध्यक्ष अमित तिवारी ने कांग्रेस सरकार को निक्कमी, ठगने वाला बताया जो चुनाव जीतने के लिये छत्तीसगढ़ के जनता को अपने किए गए वादों को याद दिलाते हुए स्थानीय ज्वलन्त मुद्दों के तरफ ध्यानाकर्षण करवाया। तो वही युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष नयन बेहार ने भी कांग्रेस सरकार के ऊपर जम कर हल्लाबोला, नयन ने बताया की कांग्रेस पार्टी के नेता और सरकार दोनो ही पूरी तरह से भ्रस्ट हो चुके है,15 साल बाद सत्ता मिलने पर ये पचा नही पा रहे है। वही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय गोपाल के द्वारा अपने उद्बोधन में कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी के बारे में क्षेत्र की जनता को जागरूक करते हुए स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए अपने मांगो को रखा। तो वही भाजपा जिलाउपाध्यक्ष ज्योति पटेल ने भी कांग्रेस सरकार के ऊपर हल्ला बोलते हुए खरीखोटी सुनाई।इस कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रतिनिधि भुवन मिश्रा ने भी कांग्रेस सरकार को निक्कमी बताते हुए जनता को ठगने की बात कही, तो वही गुडेली मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र रात्रे ने भी कांग्रेस के खिलाफ बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ भी छल किया है। कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा की थी जो आज तक पूरा नहीं किया है और हर साल हजारों युवाओं को नॉकरी देने की बात कही थी, जो आज तक पूरी नहीं हो पाई है। इसी कड़ी में वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ केशरवानी, मनोज लहरे और युवा मोर्चा के युवा चेहरा मयूरेश केशरवानी ने भी अपने उद्बोधन में कांग्रेस के निक्कमी सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि अन्नदाताओं के साथ भी खाद को लेकर राजनीति किया गया, अन्नदाताओं को अब तक खाद सोसायटियों में उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिससे किसान परेशान है और बढ़ी कीमतों में किसान दुकानों से खाद लेने को मजबूर है, वही नगर में कई सप्ताह से बिजली विभाग द्वारा मनमानी करते हुए घन्टो2 अघोषित बिजली कटौती किया जा रहा है, जिससे पूरा नगर परेशान है। हाल ही में नगर युवा मोर्चा के द्वारा बिजली विभाग के विरुद्ध धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है।

सारंगढ़ को जिला की घोषणा तो कर दी गई है पर सारंगढ़ में विकास का एक अंश भी नहीं हो पाया है। 15 साल के बाद सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सारंगढ़ में व्यक्तिगत की राजनीति शुरू कर दी है, जो इनका असली चेहरा को दर्शाती है।आगामी नगर पालिका चुनाव में भाजपा इंही स्थानीय मुद्दों को लेकर जन-जन तक जायेगी और चुनाव लड़ेगी। इस पूरे कार्यक्रम में सारंगढ़ पुलिस विभाग के थानाप्रभारी अमित शुक्ला और एसडीओपी प्रभात पटेल सहित पुलिस टीम भी उपस्थित रही।
उक्त कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सारंगढ़ एसडीओपी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दिया।

उक्त चक्का जाम को भब्य रूप से सफल बनाने हेतु उपस्थित रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ केशरवानी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय गोपाल, सांसद प्रतिनिधि भुवन मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष अमित तिवारी, अजेश अग्रवाल, पार्षद सत्येंद्र बरगाह, सोना यादव, संगीत ठाकुर, मनोज लहरे,मण्डल महामंत्री यश कुमार, रवि तिवारी नगर मीडिया प्रभारी, दीनानाथ खूंटे प्रदेश अनु.मोर्चा, हरिनाथ खूंटे, देवेन्द्र रात्रे गुडेली मण्डल अध्यक्ष, अमित यादव अध्यक्ष किसान मोर्चा, पुलकित चंद्रा किसान मोर्चा, शिवम चंद्रा,युवा मोर्चा राजा गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष नयन बेहार,महामंत्री सूरज गुप्ता, आकाश ठाकुर, राहुल केशरवानी, राहुल महाजन, जीतू जोल्हे, महिला मोर्चा अध्यक्ष रागिनी केशरवानी सहित समस्त मंडलों के भाजपा अध्यक्ष, महामंत्री,युवा मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्री, किसान मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्री सहित समस्त भाजपा मोर्चा के सैकड़ों युवा साथी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news