रायगढ़

कोर्रापानी जंगल में शराब बनाते पकड़ाया
03-Oct-2021 8:15 PM
  कोर्रापानी जंगल में शराब बनाते पकड़ाया

रायगढ़, 3 अक्टूबर। कोर्रापानी जंगल में महुआ शराब बनाने के सूचना पर रेड कार्रवाई किया गया, पुलिस आरोपी को जंगल भीतर से शराब बनाकर लाते हुए पकड़ी, जिससे पूछताछ बाद शराब बनाने के ठिकाने पर पहुंची, जहां रखे शराब बनाने रखे हुये करीब 18 बोरी महुआ पास का नष्टीकरण किया गया है। आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार 01 अक्टूबर को मुखबिर से चौकी प्रभारी कनकबीरा एमडी जायसवाल को सूचना मिली कि कोर्रापानी जंगल में अवैध रूप से महुआ शराब बनाया जा रहा है। चौकी प्रभारी द्वारा सहायक उप निरीक्षक पी.के. चन्द्रा, प्रधान आरक्षक सहदेव सिंह चौहान, आरक्षक मुकेश साहू, गुलशन चौधरी, सूर्य प्रकाश भगत एवं भुनेश्वर सिदार के साथ शराब रेड कार्रवाई करने रवाना हुए।  कोर्रापानी जंगल रास्ते पर एक व्यक्ति शराब लाता हुआ मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम उत्तरा बरिहा (50)कोर्रापानी चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ़ बताया। आरोपी से शराब के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर शराब बनाने वाले स्थान पर ले गया, जहां महुआ शराब बनाने के लिए रखा हुआ महुआ पास का नष्टीकरण किया गया है।

आरोपी से 15 लीटर क्षमता वाली जरीकेन भरा हुआ 15 लीटर एवं 05 लीटर क्षमता वाली जरीकेन में भरा 05 लीटर कुल 20 लीटर महुआ शराब कीमती 2,000 रूपये का जप्त किया गया है। आरोपी पर धारा 34(2),59(क) के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news