रायगढ़

रूपानाधाम कम्पनी के कर्मियों पर छात्राओं ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
03-Oct-2021 8:17 PM
   रूपानाधाम कम्पनी के कर्मियों पर छात्राओं ने लगाया छेड़छाड़  का आरोप

कार्रवाई की मांग को लेकर पालकों के साथ पहुंचीं एसपी ऑफिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 अक्टूबर।  स्कूली छात्राओं ने रूपाना धाम कम्पनी के कर्मचारियों पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। ये छात्राएं परिजनों के साथ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी ऑफिस कार्यालय पहुंची।

आरोप है कि रूपानाधाम के कर्मचारियों द्वारा स्कूल जाने के दारान छेड़छाड़ की जाती है।

आरोपियों को विरूद्ध जुर्म दर्ज कराने को लेकर दर्जनो स्कूली छात्राओं सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पालक पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।

 पुलिस अधीक्षक कार्यालय आये ग्रामीणों का कहना था कि कम्पनी में आपराधिक प्रवृत्ति के कर्मचारी काफी लंबे समय से स्कूल जाने वाली ग्रामीण छात्राओं से छेडख़ानी व अश्लील इशारेबाजी कर रहे थे। गुरुवार को पुन: इस तरह की घटना कारित की गई जिसके विरोध में छात्राओं के पालक जब कम्पनी प्रबंधन से बात करने गए तो वहां कम्पनी के कर्मचारियों ने न केवल पालकों से मारपीट की बल्कि थाने में उनके विरुद्ध झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी।

 आक्रोशित ग्रामीणों ने आपस में बैठक कर यह फैसला किया कि दोषी कम्पनी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने वे जिला मुख्यालय रायगढ़ जाएंगे और पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाएगे। इस क्रम में आज दोपहर 3 बजे दर्जनो स्कूली छात्राएं अपने पालकों और ग्रामीण प्रतिनिधियों के साथ एसपी आफिस पहुंची।

गौरतलब रहे कि एक दिन पहले ही रूपानाधाम फैक्ट्री के अंदर घुसकर करीब डेढ़ दर्जन ग्रामीणों के द्वारा सुरक्षा गार्ड से मारपीट की घटना सामने आर्ई थी। इस मामले में घायल सुरक्षा गार्ड के द्वारा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी, अब इस मामले में छात्राओं के आगे आने के बाद फैक्ट्री के कर्मचारी भी उल्टे बचाव की मुद्रा में दिख रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news