रायगढ़

महुआ शराब, एक गिरफ्तार
03-Oct-2021 8:19 PM
महुआ शराब, एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 अक्टूबर। थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में 2 अक्टूबर को सारंगढ़ स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर कंवलाझर के पास अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपी से 20 लीटर महुआ शराब की बरामदगी हुई, आरोपी पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सारंगढ़ थाने के विवेचकों एवं बीट आरक्षकों को अवैध शराब पर कार्रवाई करने मुखबिर लगाकर सूचनाएं प्राप्त करने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में 2 अक्टूबर को ग्राम कंवलाझर में अवैध शराब परिवहन की सूचना पर सारंगढ़ थाने से स्टाफ शराब रेड कार्रवाई करने रवाना हुई। पुलिस पार्टी ग्राम कंवलाझर गौशाला के पास पहुंचकर मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी का इंतजार किया गया।

 थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताए हुलिया का व्यक्ति एक प्लास्टिक की बोरी को अपने कंधे में लेकर पैदल कंवलाझर तरफ से आते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ पर व्यक्ति अपना नाम कार्तिकेश्वर मैत्री उर्फ पप्पू उम्र 32 वर्ष साकिन आमाकोनी थाना सारंगढ़ जिसके कंधे पर रखा प्लास्टिक बोरी को उतारवा कर चेक करने उसमें 10-10 लीटर क्षमता वाली प्लस्टिक जरिकेन भरा करीब 20 लीटर महुआ शराब कीमती करीब 2,000 बरामद हुआ, जिसकी जब्ती कर आरोपी के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news