रायगढ़

पाक्षिक नवधा रामायण में शामिल हुए जनपद उपाध्यक्ष
07-Oct-2021 5:18 PM
पाक्षिक नवधा रामायण में  शामिल हुए जनपद उपाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 7 अक्टूबर।
कहरा पारा में 5 दिवसीय भव्य पाक्षिक नवधा रामायण का आयोजन किया गया। 
रामायण के अंतिम दिवस विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े, जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु चन्द्रा,वरिष्ठ साहित्यकार तीरथ राम चन्द्रा,सरपंच लाभो राम लहरे, विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग श्याम पटेल,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे ने पहुंच कर सर्वप्रथम प्रभु श्री राम के तैल चित्र में पूजा अर्चना की और सभी की सुख-समृद्धि खुशहाली की कामना की।

कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि प्रतिवर्ष आपके मुहल्ले में पाक्षिक रामायण का आयोजन किया जाता है, जो सराहनीय है। 
आपके मुहल्ले वासियों के द्वारा पूर्व में खसवाही तालाब में पचरी निर्माण की मांग की गई थी जिसके विषय मे सरपंच जी को अवगत कराने पर उन्होंने जल्द ही पचरी निर्माण की सहमति दी है साथ मैं आज विधायक के सहमति से नवा तालाब के पास मुक्ति धाम निर्माण के लिए भी घोषणा करता हूं। 

आपके गांव की विकास में कोई कमी नहीं होगी कांग्रेस सरकार जो कहती ओ करती है चाहे वह सारंगढ़ जिला निर्माण की बात हो या फिर कोसीर को उपतहसील के दर्जे की बात हो आगे भी लगातार विकास होंगे। इसके बाद संगीतमय नवधा रामायण लगातार रात्रि तक चला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news