रायगढ़

सत्संग भवन में भगवान की मूर्ति के सोने के कुंडल सहित दान पेटी तोडक़र चोरी
10-Oct-2021 5:57 PM
सत्संग भवन में भगवान की मूर्ति के सोने के कुंडल सहित दान पेटी तोडक़र चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अक्टूबर।
खरसिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत पोस्ट ऑफिस के बगल स्थित सार्वजनिक सत्संग भवन में भगवान दादू महाराज जी की मूर्ति से दोनों कान में हीरा लगा हुआ सोने का कुडंल सहित दान पेटी को तोडक़र चोरों ने चोरी की। अज्ञात चोर के विरुद्ध खरसिया चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक रिपोर्टकर्ता संजय बंसल ने रिपोर्ट में बताया कि सार्वजनिक सत्संग भवन में भगवान दादू महाराज की मूर्ति स्थापित है। उसके दोनों कान में हीरा लगा हुआ सोने का कुडंल किमती करीब 10 हजार का पहनाये हुये थे। हमेशा की तरह 6 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे पूजा करने समाज की महिलायें गई थी, तब तक सब सही था।

सात अक्टूबर को करीब 4 बजे समाज की महिलायें सत्संग भवन गईं एवं राधा कृष्णा मंदिर के पुजारी से चाबी लेकर ताला खोले और देखे तो दान पेटी तथा भगवान दादू महाराज के कान में पहनाये दोनों कुडंल नहीं था। दान पेटी को 20 दिन पूर्व नया बनवाकर लगवाये थे, उसमें लगभग 5000 हजार रूपए दान का रहा होगा। दान पेटी को तोडक़र अज्ञात चोर ने चोरी कर रकम को ले गये है।

इस संबंध में अज्ञात चोर के खिलाफ खरसिया चौकी में धारा 380 457 के तहत् रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news