बिलासपुर

विधानसभा में लगा कि सरकार अडानी की तरफ ज्यादा है, आदिवासियों की तरफ कम-धर्मजीत
12-Oct-2021 12:28 PM
विधानसभा में लगा कि सरकार अडानी की तरफ ज्यादा है, आदिवासियों की तरफ कम-धर्मजीत

हसदेव बचाओ पदयात्रा बिलासपुर से निकलकर मुंगेली जिले में पहुंची, सरगांव में रात्रि विश्राम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 11 अक्टूबर।
हसदेव बचाओ पदयात्रा कल 10 अक्टूबर को बिलासपुर से निकल कर मुंगेली जिले के सरगांव पहुंची। रास्ते मे ग्राम पेंड्रीडीह में जनता कांग्रेस पार्टी से लोरमी के विधायक धर्मजीत सिंह यात्रा में शामिल हुए और हसदेव अरण्य के आंदोलन को अपना समर्थन प्रदान किया।

विधायक ने यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब राहुल गांधी ने मदनपुर की चौपाल में हसदेव को बचाने का वादा किया था मैं भी वहां मौजूद था। हसदेव अरण्य के वन संपदा को बचाने विधानसभा मे चर्चा हुई, जिसके पहले मैं स्वयं हसदेव जाकर वहां के ग्रामीणों से मिला, पूरी जानकारी ली, फिर विधान सभा के पटल पर अपनी बात रखी। एक घंटे की चर्चा के बाद मुझे लगा कि सरकार अडानी की तरफ ज्यादा है आदिवासियों की तरफ कम। आपको नैतिक समर्थन देने आया हूं, आपका पसीना व्यर्थ नही जाएगा। अत्याचार का विरोध करता हूं, अदानी को कोयला खदान नहीं देने का समर्थन करता हूँ।  हसदेव का जंगल कटेगा तो हसदेव नदी और बांगो बांध का विनाश होगा, मानव हाथी द्वन्द्व बढ़ेगा।

यात्रियों को संबोधित करते हुए अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने कहा कि हसदेव की लड़ाई महाभारत जैसी है जिसमे धर्म की जीत होगी। छत्तीसगढ़ में ये एक ऐतिहासिक लड़ाई है जिसमें आदिवासी अपने अधिकार के लिए राजधानी की ओर कूच कर रहे हैं। आपका यह परिश्रम व्यर्थ नहीं जाएगा। सुबह चकरभाठा में यात्रियों का स्वागत सर्व आदिवासी समाज बिलासपुर के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र श्याम, उपाध्यक्ष राजू ध्रुव,  शिव नारायण चेचाम, जिला अध्यक्ष युवा प्रभाग बिलासपुर सहित बड़ी संख्या मे उपस्थित लोगों ने किया। छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ बिलासपुर के अध्यक्ष श्याम मूरत भी आज यात्रा में शामिल थे।

दोपहर को पेंड्रीडीह में छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के बिलासपुर जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव, रविंद्र कौशिक,  लता राठौर, छत्तीसगढिय़ा महिला क्रांति सेना प्रदेशाध्यक्ष रश्मि द्विवेदी, लता ध्रुव सहित उपस्थित ग्रामीणों ने यात्रा में एकजुटता प्रकट करते हुए भोजन की व्यवस्था की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news