सुकमा

नक्सल प्रभावित किस्टाराम पहुंचे लखमा-मंडावी
27-Oct-2021 9:00 PM
नक्सल प्रभावित किस्टाराम पहुंचे लखमा-मंडावी

सुविधा शिविर में हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंटा,  27 अक्टूबर।
बुधवार सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से मंत्री कवासी लखमा व बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी किस्टाराम पहुँचे, जहां सुविधा शिविर में शामिल हुए।

हेलीपैड पर कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया उसके बाद सीधे सुविधा शिविर पहुँचे, जहां जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। वहीं आश्रम भवन 2 करोड़ 38 लाख व हार्ट बाजार 49 लाख का उद्धघाटन किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए विक्रम मंडावी ने कहा कि प्रदेश के मंत्री कवासी लखमा बस्तर के विकास को लेकर गंभीर हंै और अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजना पहुँचे, इसका प्रयास कर रहे हैं। हमारी सरकार हर वर्ग के बारे में सोच रही है और सुविधा शिविर में लोगों को फायदा पहुँचा रही है।

कलेक्टर विनित नंदनवार ने कहा कि यहां पिछले 8 दिनों से सुविधा शिविर लगा हुआ है, जिसमें सैकड़ों लोगों को लाभ मिला है। जब तक लोगों के राशन, आधार व आयुष्मान कार्ड नहीं बन जाता, तब तक शिविर का संचालन होता रहेगा। इस दौरान बोड्डू राजा, राजू साहू, जाकिर हुसैन, हपका मारा, सुन्नम नागेश, सीताराम, सुधीर पांडे, कडती देवे समेत भारी संख्या में लोग पहुँचे थे।

ग्रामीणों के बीच पहुँचे मंत्री
सभा से पहले मंत्री कवासी लखमा ग्रामीणों के बीच पहुँच गए। नक्सल प्रभावित किस्टाराम में आयोजित सभा में पहुँचे ग्रामीणों से काफी देर तक चर्चा की। ग्रामीणों ने बताया कि पालाचलमा, टेटेमगड़ू में चावल नहीं मिलने की शिकायत ग्रामीणों ने की, जिसके बाद तत्काल मंत्री कवासी लखमा ने एसडीएम को इन गांवों में राशन देने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही पलाचलमा, बुरकलंका, कोटकपल्ली, डब्बाकोन्टा में सोसायटी खोलने के निर्देश दिए।
 
8 दिनों से चल रहा शिविर
पिछले 8 दिनों से किस्टाराम में सुविधा शिविर संचालित किया जा रहा है, जिसमें किस्टाराम, पालाचलमा, कोटकपल्ली, सिंगराम, एलकंगुड़ा, कासाराम, गोलापल्ली, धर्मपेंटा के लोग पहुँचे है और अपना आधार, आयुषमान, पेंशन व राशन कार्ड बनवा रहे है। अब तक करीब 20 हजार लोगों को फायदा मिल चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news