बिलासपुर

थाने में फोन पर गालियां देने वाले कांग्रेस नेता पर कार्रवाई की मांग की पार्षदों ने, एसपी को सौंपा ज्ञापन
29-Oct-2021 6:54 PM
थाने में फोन पर गालियां देने वाले कांग्रेस नेता पर कार्रवाई की मांग की पार्षदों ने, एसपी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 29 अक्टूबर। विधायक के समर्थक पार्षद व कांग्रेस नेताओं ने आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस नेता अकबर खान के खिलाफ कार्रवआ की मांग की। उनका कहना था कि पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर केवल औपचारिकता निभाई गई है।

शुक्रवार को पार्षद शहजादी कुरैशी, रामा बघेल, शैलेन्द्र जायसवाल, अजरा खान, अखिलेश गुप्ता सुबोध केसरी, आशीष अवस्थी आदि ने पुलिस अधीक्षक दीपक झा को एक ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि अकबर खान के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आश्वस्त किया कि मामले की जांच की जा रही है और अकबर खान के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।

कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि इस घटना की शिकायत प्रदेश कांग्रेस कमेटी से भी की जा रही है।  

उल्लेखनीय है कि अकबर खान का एक वीडियो कल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह एक मीडिया कर्मी को फोन पर धमका रहे हैं और विधायक का नाम लेकर भी गाली गलौच कर रहे हैं। यह वीडियो सिविल लाइन थाने के भीतर की बताई गई है। वीडियो सामने आते ही पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी शनिप रात्रे से मामले की जानकारी मांगी थी। पता चला है कि मीडिया कर्मी ने सिविल लाइन थाने में अकबर खान के खिलाफ हुई शिकायत पर समाचार चलाया था। जानकारी के अनुसार एक महिला ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की थी कि जमीन विवाद में उसके साथ अकबर खान ने अभद्र व्यवहार किया है और उसके पति से मारपीट की है। जब फोन पर अकबर खान गाली गलौच कर रहे थे तो थाने के भीतर दो हवलदार मौजूद थे जिन्हें लापरवाही बरतने के चलते लाइन अटैच किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news