बालोद

ह्यकर्ज में डूबे मध्यान्ह भोजन संचालक, किया घेराव
11-Nov-2021 4:43 PM
ह्यकर्ज में डूबे मध्यान्ह भोजन संचालक, किया घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 11 नवंबर।
स्कूलों के मध्यान्ह भोजन संचालक इन दिनों आर्थिक रूप से परेशान हैं। दरअसल उन्हें जून से लेकर अक्टूबर का भुगतान नहीं हुआ है जिसके कारण वे  कर्ज  में डूब गए हैं और प्रशासन से बार-बार राशि भुगतान करने की मांग कर रहे हैं परंतु उन्हें राशि नहीं मिल पा रही है जिसके कारण मध्यान्ह भोजन संचालकों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर दिया गया वहीं प्रशासन ने जल्द ही भुगतान करने की बात कही है।

मध्यान्ह भोजन संचालक समूह संघ के अध्यक्ष ज्योति ठाकुर ने बताया कि जून माह से अब तक का भुगतान नहीं हुआ है एक तरफ सुखा राशन बांटने कहा जाता है वहीं गर्म भोजन देने की भी जिम्मेदारी हमारी ऊपर है, बावजूद इसके प्रशासन द्वारा हमारे तरफ ध्यान नहीं देना समझ से परे है। हम घर जैसा भोजन बच्चों को देते हैं ताकि बच्चे सुरक्षित रहे संरक्षित रहे और उनका भविष्य उज्जवल हो परंतु इन सबके चक्कर में हमारा भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। अब तक शिक्षा विभाग और ना ही प्रशासन सभी जगह कागज लिख लिख कर थक गए हैं बावजूद भुगतान नहीं होने पर हमें आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचना पड़ रहा है।

दुकानदार कर रहे परेशान
मध्यान्ह भोजन संचालक समूह संघ के सचिव घनई बाई ने बताया कि बच्चों का मध्यान भोजन ना रुके इसके लिए हम लगातार सेवाएं दे रहे हैं उसके कारण हम प्रत्येक समूह के संचालक कर्ज में डूब जाएंगे प्रत्येक समूह के ऊपर 70 से 80 हजार का कर्ज है और दुकानदार हमें परेशान कर रहे हैं ऐसे में आखिर हम जाएं तो जाएं कहां प्रशासन से ही बचे हुए भुगतान की उम्मीद कर रहे हैं परंतु हमें आश्वासन दिया जा रहा है यदि आने वाले समय में भुगतान नहीं किया जाता है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।
जिससे सुखा राशन वितरण सहित पका हुआ भोजन भी प्रभावित होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news