बालोद

जमीन अधिग्रहण की राशि के लिए भटक रहे किसान, कलेक्टर से लगाई गुहार
09-Aug-2023 2:48 PM
जमीन अधिग्रहण की राशि के लिए भटक  रहे किसान, कलेक्टर से लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद,  9 अगस्त।
बालोद जिले के वनांचल क्षेत्र के ग्राम आमडूला से अवारी तक लोक निर्माण विभाग द्वारा पक्के सडक़ का निर्माण लगभग दो वर्ष पूर्व किया गया था, जहां पर  किसानों के जमीन अधिग्रहण किए गए थे, आज 2 वर्ष बीत चुका है, परंतु अधिग्रहित किसानों की जमीन के एवज में मुआवजा राशि नहीं मिल पाई है। जिसके कारण किसान यहां-वहां भटकने को मजबूर हैं।

लगभग 15 ऐसे किसान हैं, जिन्हें मुआवजे का भुगतान नहीं हुआ है। सभी पीडि़त किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे हुए थे और कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं को भी इन किसानों ने रखा है। किसानों ने बताया कि मुआवजा राशि मांग मांग कर उनके पैरों के चप्पल तक घिस गए हैं। अधिकारी केवल 15 दिनों में काम हो जाने की बात कहते हैं परंतु आज 2 वर्ष बीत चुका है।

अधिकारी कर चुके जांच

किसान राधेश्याम ने बताया कि 2 वर्षों से अधिकारी केवल यही कहते हैं कि चेक आ गया है चेक आने वाला है 15 दिन में भुगतान हो जाएगा। एसडीएम कार्यालय में अटका है तो कभी कलेक्ट्रेट कार्यालय में अटका है तो कभी पुन: जांच पड़ताल की जाएगी परंतु अब तक केवल आश्वासन ही मिलने आया है जबकि अधिग्रहण के बाद मुआवजा भुगतान के लिए अधिकारी दो से तीन बार जांच कर वापस चले गए हैं, परंतु हम किसानों का मुआवजा नहीं मिल पाया है।

15 किसानों की अटकी राशि
लगभग 15 ऐसे किसान हैं, जिन्हें मुआवजे का भुगतान नहीं हुआ है सभी पीडि़त किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे हुए थे और कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं को भी इन किसानों ने रखा है।

ग्रामीण किसानों ने बताया कि जब सडक़ बन रहा था तो यह बोलकर जमीन अधिग्रहण किया गया था कि सडक़ बनने से पहले ही आपको मौजा भुगतान कर दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग अपना काम करती रही परंतु अब तक किसी तरह का कोई भी भुगतान हम किसानों को नहीं किया गया है केवल आश्वासन दिया जाता है और अपने ही पैसे के लिए हम यहां वहां भटकने को मजबूर हो गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news