बालोद

ऑल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का पांचवां दिन
02-Apr-2024 10:00 PM
ऑल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का पांचवां दिन

ओडिशा ने बिहार को 1 गोल से हराया

दल्ली राजहरा, 2 अप्रैल। नगर के पं. जवाहर लाल नेहरू फुटबॉल स्टेडियम में बीएसपी लौह अयस्क खदान समूह राजहरा मांइस के समाजिक निगमित उत्तरदायित्व क्रीड़ा एवं मनोरंजन परिषद द्वारा आयोजित आल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन 31 मार्च को दो लीग मैच खेले गये।

पहले मैच में युनाइटेड फुटबॉल क्लब ओडिशा ने बक्सर बिहार  को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित किया। मध्यान्तर तक दोनों ही टीमें शून्य शून्य की बराबरी रहे। मध्यांतर के बाद खेल के 10 वे मिनट में जर्सी नं 10 प्रफुल्ल लकरा ने पहला गोल किया और निर्धारित समय बिहार की टीम कोई गोल नहीं कर सकें आखिरकार ओडिशा ने यह मैच एक गोल से जीत लिया।

वहीं दुसरा मैच राजहरा माइंस राजहरा एवं केरला पुलिस के मध्य खेला गया, जहां दोनों ही टीम एक -एक गोल की बराबरी पर ड्रॉ खेला। राजहरा मांइस एवं केरला पुलिस के बीच दूसरा लीग मैच काफी रोमांचक एंव संघर्षपूर्ण रहा। मध्यांतर तक दोनों ही टीमें एक-एक गोल की बराबरी पर रहे।

अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल केरला पुलिस की ओर जर्सी 18 जिमशाद ने खेल के 20 वे मिनट में किया और टीम को एक गोल से बढ़त दिलाई। इसके कुछ समय बाद राजहरा मांईस के खिलाडिय़ों ने जबरदस्त काउंटर अटैक करते हुए केरला पुलिस पर हमला किया और  गोलपोस्ट डी के पास राजहरा के खिलाडिय़ों को फाउल  खेलने पर फ्री पेनाल्टी शूटआउट मिला, जिसे खेल के 35वें मिनट में राजहरा मांइस खिलाड़ी जर्सी नं 05 संजय कुमार ने गोल में बदलकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया। हाफटाइम तक दोनों टीम एक एक की बराबरी पर हे इसके दोनों ही टीमों को गोल करने के बढिय़ा अवसर मिला, लेकिन दोनों टीम के खिलाड़ी बढ़त बनाने में सफल नहीं हो पाये। इस तरह राजहरा मांईस एंव केरला पुलिस के बीच खेला गया मैच बराबरी पर छूटा।

अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन मुख्य अतिथि के रुप में कार्य पालक निर्देशक कार्मिक पवन कुमार भिलाई इस्पात संयंत्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक राजहरा मांईस आर.बी.गहरवार, ने किया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में एम.डी.रेड्डी ए.जी.एम. पर्सनल,के.के.साहू ए.जी.एम. पर्सनल विभाग भिलाई, डॉ शैवाल जाना मुख्य चिकित्साधिकारी शहीद अस्पताल,एंव डॉ सुधीर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य एंव भिलाई से पहुंचे वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे। इसके पूर्व अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के  दूसरे दिन के मैच में उपस्थित सभी मंचस्थ अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर हार्दिक स्वागत सत्कार किया।

इस अवसर पर राजहरा मांइस फुटबॉल संघ  के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा उपाध्यक्ष मुकुल वर्मा, सचिव त्रिनाथ नायडू, संगठन सचिव गौतम बेहरा, कमलाकर सिंह ,मनोज परेरा, वरिष्ठ गोलकीपर ए.उदय कुमार, रविकांत नायडू शेषनाथ गुप्ता, परमेश्वर डहरवाल, अजय   ऑस्टिकर विजय सिंह, नरेन्द्र कुमार, विल्सन फर्नाडीज अवधराम, हरख साहू , बृजलाल महतो, संजय रावत, अमृत लाल, मो. इरशाद सहित बड़ी संख्या में राजहरा नगर के खेलप्रेमी जनता उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन भूषण निर्मलकर ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news