बालोद

सडक़ जर्जर, बाइक रैली निकालकर सीजीएम कार्यालय पहुँचें कारोबारी
11-Sep-2023 9:13 PM
सडक़ जर्जर, बाइक रैली निकालकर सीजीएम कार्यालय पहुँचें कारोबारी

25 तक आरसीसी सडक़ निर्माण चालू किया जाएगा-सीजीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 11 सितंबर। जर्जर सडक़ को ले राजहरा व्यापारी संघ के पदाधिकारी बाइक रैली निकालकर सीजीएम कार्यालय पहुँचे। सीजीएम ने 25 सितंबर तक आरसीसी सडक़ निर्माण कार्य चालू करन का आश्वासन दिया। वहीं राजहरा व्यापारी संघ ने 25 सितंबर तक कार्य प्रारंभ नही होने पर 26 सितंबर से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

इस संबंध में गहरवार सीजीएम बीएसपी प्रबंधन दल्लीराजहरा का कहना है कि आगामी 25 सितंबर तक पुराना बाजार की सडक़ का निर्माण कार्य आरसीसी युक्त किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया चल रही है।

ज्ञात हो कि नगर के पुराना बाजार शहीद वीरनारायण सिंह  चौक से लेकर दल्ली माइंस जाने वाली सडक़ मार्ग की जर्जर हालत काफी खराब है। सडक़ को सुधारने की मांग नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर एवम भाजपा नेता विशाल मोटवानी व वार्ड के अनेकों लोग काफी समय से कर रहे हैं।  परन्तु वर्तमान समय तक सडक़ की किसी प्रकार की कोई जीर्णोद्धार कार्य नही किया गया। जिसके चलते स्थानीय राजहरा व्यापारी संघ एवम भाजपा नेता विशाल मोटवानी के नेतृत्व में पुराना बाजार शहीद वीरनारायण सिंह चौक से लेकर स्थानीय बीएसपी सीजीएम कार्यालय माइन्स आफिस तक बाइक रैली निकालकर नारेबाजी की गई।

रोकेंगे बीएसपी की सभी गाडिय़ां

पुराना बाजार क्षेत्र की जर्जर सडक़ को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी के नेतृत्व में  गड्ढों में केक कटिंग कर वर्षगांठ मनाया गया एवम पौधरोपण किये गए। वही सीजीएम गहरवार से बातचीत की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि आगामी 25 सितंबर तक पुराना बाजार की सदक में आरसीसी का निर्माण किया जाएगा। जिसके बाद सभी रैली को रोका गया।

राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविन्द वाधवानी द्वारा कहा गया कि किसी अच्छे ठेकेदार को सडक़ निर्माण की जिम्मेदारी दी जाए क्योंकि पुराने ठेकेदार द्वारा सडक़ को पूरी तरह भ्रस्टाचार के भेंट चढ़ा दिया गया था। यदि 25 सितंबर तक पुराना बाजार की सडक़ों का निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया जाता है तो 26 सितंबर को बीएसपी प्रबंधन की सभी वाहनों को रोककर उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही बीएसपी प्रबंधन की होगी।

सम्पूर्ण रैली में राजहरा व्यापारी संघ के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता, स्थानीय पार्षद, जनप्रतिनिधियों के समूह एवं क्षेत्र की जनता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news